नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।PM Kisan Samman Nidhi Yojana 11th Installment. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana 11th Installment) की 11वीं किस्त पर बड़ा अपडेट सामने आया है।ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी द्वारा 31 मई या 1 जूून को खाते में 2000 रुपए ट्रांसफर किए जा सकते है।इसका लाभ देश के 12.50 करोड़ किसानों को मिलेगा। इसके लिए किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर ताजा स्टेटस चेक करते रहे।
हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने भी इसके संकेत दिए है।वही जिन किसानों ने अबतक e-KYC नहीं करवाया है वे एक हफ्ते के अंदर करवा लें, वरना किस्त अटक सकती है। e-KYC की लास्ट डेट 31 मई 2022 तय की गई है। फर्जीवाड़ा से निपटने के लिए सरकार ने e-KYC की प्रकिया को पूरा करना अनिवार्य कर दिया है, 31 मई तक जिन किसानों की e-KYC की प्रकिया पूरी नहीं की वह 11वीं किस्त से वंचित रह जाएंगे।
यह भी पढ़े….मप्र के पेंशनरों में बढ़ी नाराजगी, आंदोलन की तैयारी, पेंशन-एरियर समेत भत्ते की मांग
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) योजना के तहत मोदी सरकार 2,000 रुपये की तीन किस्त यानी 6000 रुपये सालाना किसानों को देती है। यह पैसा डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में पहुंचता है। हालांकि, कई नियमों में बदलाव और लाखों किसानों द्वारा e-KYC की प्रकिया पूरा नहीं होने की वजह अभी तक इस किस्त को किसानों के खाते में भेजा नहीं जा सका है।
हो सकती हैं गलतियां
- फॉर्म भरते समय अपना नाम अंग्रेजी में लिखे।
- जिनका नाम आवेदन में हिंदी में है, वे उसे अंग्रेजी में कर लें।
- अगर आवेदन में नाम और बैंक खाते में आवेदक का नाम अलग-अलग है तो आपका पैसा अटक सकता है।
- अगर बैंक का IFSC कोड, बैंक अकाउंट नंबर और गांव का नाम लिखने में गलती हुई तो भी आपकी किस्त आपके खाते में नहीं आएगी।
- बैंकों के विलय के कारण IFSC कोड बदल गए हैं, इसलिए आवेदक को अपना नया IFSC कोड अपडेट करना होगा।
ऐसे सुधारें गलतियां
1. इसके लिए सबसे पहले आप pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
2. अब ‘किसान कॉर्नर’ के विकल्प को चुनें।
3. यहां आपको ‘आधार एडिट’ का विकल्प दिखाई देगा, यहां आप अपने आधार नंबर में सुधार कर सकते हैं।
5. अगर आपने अपना बैंक एकाउंट नंबर में गलती की है तो आपको इसे सुधारने के लिए कृषि विभाग के कार्यालय या लेखपाल से संपर्क करना होगा।
e-KYC Process
- आधिकारिक वेबसाइट पर https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- अब किसान कॉर्नर विकल्प पर eKYC लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।
- इसके बाद यहां मांगा गई जरूरी जानकारियों को दर्ज करें।
- इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करते ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
PM KISAN HELPLINE NUMBER
- पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
- पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
- पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
- ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in