नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत 12वीं किस्त के 2000 जल्द 12.50 करोड़ लाभार्थी किसानों के खाते में आने वाले है, लेकिन इसके पहले जिन भी किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है, वे जल्द करवा लें क्योंकि केन्द्र सरकार ने इसकी डेट एक बार फिर बढ़ा दी है। अब किसान 31 अगस्त तक KYC करा सकते हैं, हालांकि यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी केन्द्र सरकार की ओर से केवाईसी कराने के लिए तारीखें बढ़ाई गई है।
दरअसल, पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए केन्द्र सरकार ने ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है, ऐसे में जिनका E-KYC नहीं होगा, उन्हें सरकार की तरफ से योजना का लाभ नहीं मिलेगा यानि 12वीं किस्त के 2000 खाते में नहीं भेजे जाएंगे। पहले इसकी केंद्र सरकार ने ई-केवाईसी (PM Kisan e-kyc) की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है, पहले यह तिथि 31 जुलाई थी।
इधर, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 31 अगस्त तक ई-केवायसी होने के बाद 10 सितंबर से तक करोड़ों किसानों के खातों में 2000-2000 की राशि भेजी जा सकती है, इस संबंध में अगस्त के अंत तक किसानों को मैसेज से सूचना जारी की जा सकती है। अगली किस्त के लिए पीएम किसान पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर भी अपडेट चेक करते रहे।वही नए नियमों के मुताबिक, खाते में पैसा आया है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए किसानों को मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी।
बता दे कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल 12.50 करोड़ किसानों को 6000 रुपये दिए जाते हैं।यह राशि हर 4 महीने में किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये के रुप में ट्रांसफर की जाती है।यह पैसा DBT यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खातो में भेजा जाता है। नियमानुसार, हर साल योजना की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच भेजी जाती है।
PM Kisan: e-KYC के लिए जरूरी दस्तावेज
किसान का आधार कार्ड, किसान का वोटर आईडी कार्ड, किसान का पैन कार्ड नंबर, किसान का ड्राइविंग लाइसेंस, परिवार राशन कार्ड, खेत या मकान का बिजली का बिल, किसान का अभी का पासपोर्ट साइज फोटो।
PM Kisan: ऐसे करें e-KYC
- सबसे पहले पीएम किसान के आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा। यहां आपको ई-केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा।अब सर्च वाले विकल्प पर क्लिक करके यहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को यहां भरना होगा। ऐसा करते है आपका ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा।
- इसके अलावा अगर आप मोबाईल या कम्प्यूटर नहीं चलाते हैं और ऑनलाईन ई-केवाईसी में दिक्कत आ रही है, तो आप पास के कॉमन सर्विस सेंटर, जिसे हिंदी में प्रज्ञा केंद्र कहते हैं, की सेवा ले सकते हैं। यहां बायोमेट्रिक केवाईसी (Biometric KYC) हो जाएगी।
ये योजना से बाहर
- योजना के नियमानुसार, जिनके पास 2 हेक्टेयर से ज्यादा की कृषि योग्य भूमि है, उन्हें इस योजना के तहत लाभ नहीं मिलेगा।मौजूदा या पूर्व सांसद विधायक में तो ऐसे लोग भी किसान योजना का लाभ उठाने के लिए अपात्र घोषित किए गए हैं।
- जो केंद्र/राज्य सरकार के मंत्रालयों/कार्यालयों/विभागों और इसकी क्षेत्रीय इकाइयों के सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी केंद्रीय या राज्य सार्वजनिक उपक्रमों और सरकार के तहत संलग्न कार्यालयों/स्वायत्त संस्थानों के साथ-साथ स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारी योजना के तहत लाभ पाने के लिए पात्र नहीं हैं।
- प्रोफेशनल रजिस्टर डॉक्टर इंजीनियर वकील चार्टर्ड अकाउंटेंट और उनके परिवार वाले भी अपात्र की श्रेणी में शामिल किए गए हैं।
- ऐसे किसान जो अपनी खेती की जमीन का इस्तेमाल कृषि कार्य के लिए ना करके किसी अन्य कार्य के लिए कर रहे हो या दूसरे की खेत पर किसानी का काम कर रहे हो, वह योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
- यदि कोई किसान खेती लेकिन खेत उसके नाम ना होकर उनके पिता-दादा सहित पूर्वजों के नाम पर है वह भी इस लाभ नहीं उठा पाएंगे।
- जो किसान परिवार कोई टैक्स देता है तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे।अगर कोई किसान खेती की जमीन का मालिक है लेकिन वह सरकारी कर्मचारी है या सेवानिवृत हो चुका है।
PM Kisan: देखें लाभार्थियों की अपडेट लिस्ट
- सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।यहां पर farmer corner पर क्लिक करें और ऐसा करने पर नया पेज ओपन होगा।
- यहां beneficiary list ऑप्शन को सेलेक्ट करें और अब फॉर्म खुलेगा। इसमें पहले राज्य, फिर जिला, ब्लॉक और गांव का नाम चुनें।
- मांगी गई सभी जानकारी को भरने के बाद get report पर क्लिक करें और ऐसा करते ही आपके सामने आपके गांव के योजना के लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी।इस लिस्ट को देखकर आप पता लगा सकते हैं कि आपका नाम लाभार्थी किसानों में है या नहीं।
फॉर्म भरते समय इन बातों का रखें ध्यान
- फॉर्म भरते समय अपना नाम अंग्रेजी में लिखे। जिन किसानों का नाम आवेदन में हिंदी में है, वे उसे अंग्रेजी में कर लें।अगर आवेदन में नाम और बैंक खाते में आवेदक का नाम अलग-अलग है तो आपका पैसा अटक सकता है।
- अगर बैंक का IFSC कोड, बैंक अकाउंट नंबर और गांव का नाम लिखने में गलती हुई तो भी आपके खाते में पैसे नहीं आएंगे।
- गलतियों को सुधारने के लिए सबसे पहले आप pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं। यहां ‘किसान कॉर्नर’ के विकल्प को चुनें।आपको ‘आधार एडिट’ का विकल्प दिखाई देगा, यहां आप अपने आधार नंबर में सुधार कर सकते हैं।
- अगर आपने अपना बैंक एकाउंट नंबर में गलती की है तो आपको इसे सुधारने के लिए कृषि विभाग के कार्यालय या लेखपाल से संपर्क करना होगा।
PM KISAN YOJANA LINK- https://pmkisan.gov.in/