मोदी ने राजस्थान में जनता से पूछा “जो उदयपुर में हुआ आपने सोचा था”

Pm Modi

PM Modi In Rajasthan:  राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए सभी पार्टियां एक्टिव मोड में हैं और आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी सिलसिले में आज 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  चित्तौड़गढ़ पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने साल 2022 के जून महीने में उदयपुर में हुई कन्हैया लाल हत्याकांड मामले का जिक्र किया। मोदी ने कहा कि “कांग्रेस सरकार को सिर्फ वोटबैंक की चिंता है और इस वजह से कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में राज्य सरकार ने आवश्यक कार्रवाई नहीं की”।

मोदी ने पूछा; जो उदयपुर में हुआ आपने सोचा था?

सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि “जो कांग्रेस सरकार जान-माल की सुरक्षा नहीं कर सकती, उसको हटाना बहुत जरूरी है। आप मुझे बताइए जो उदयपुर में हुआ वैसा कभी आपने सोचा भी था?  जिस राजस्थान ने दुश्मन पर भी धोखे से वार ना करने की परंपरा को जिया है उसी राजस्थान की भूमि पर इतना बड़ा पाप हुआ। कपड़े सिलवाने के बहाने लोग आते हैं और बिना डर के दर्जी का गला काट देते हैं और वीडियो बनाकर से वायरल कर देते हैं।” आगे अपनी बात कहते हुए मोदी ने कहा, राजस्थान में कब दंगे भड़क जाए कोई नहीं बता सकता।

कांग्रेस ने दुनिया में किया राजस्थान का नाम बदनाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान की वीर भूमि का दुनिया के सामने कांग्रेस ने कैसा हाल कर दिया है कि राजस्थान में कोई भी त्यौहार शांति से हो पाना संभव नहीं रह गया राजस्थान में कब दंगे भड़क जाएं, कब कर्फ्यु लग जाए कुछ भी नहीं पता। कांग्रेस को सिर्फ वोट बैंक की चिंता है।

दंगाईयों, अपराधियों को भाजपा करेगी ठीक

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि प्रदेश में

व्यापारी को व्यापार की चिंता, कामगारों को काम की चिंता और सामान्य जन को जीवन की चिंता है। सरकार के विकास विरोधी माहौल को बदलना ही होगा। चाहे दंगाई हों या अपराधी उसे भाजपा ही ठीक कर सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि यही हमारा ट्रैक रिकॉर्ड भी है।  इसलिए अब लोग कह रहे हैं भाजपा आएगी दंगे रुकवाएगी।

गहलोत को सोते जागते सिर्फ कुर्सी की पड़ी है

प्रधानमंत्री ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशान साधते हुए कहा कि अशोक गहलोत जहां सोते जागते  सिर्फ अपनी कुर्सी की बचाने में लगे है वहीं आधी कांग्रेस उनकी कुर्सी गिराने में पड़ी है। सरकार ने जनता को अपने हालात पर छोड़ दिया है। सरकार ने राजस्थान को लूटने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ा। कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को तबाह करके रख दिया है। मोदी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैं बहुत दुखी मन से कह रहा कि अपराध, दंगे महिलाओं और दलितों के साथ अत्याचार के मामलों की बात होती है तो राजस्थान शीर्ष पर आता है। मोदी ने लोगों से सवाल करते हुए पूछा कि क्या आपने 5 साल पहले इसलिए वोट दिया था?

गौरतलब है कि साल 2022 में जून महीने में नूपुर शर्मा के समर्थन में स्टेटस लगाने पर कन्हैया लाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। साथ ही इस हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया गया था।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News