पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में 511 कौशल विकास केंद्रो का किया शुभारंभ, बोले भारत ही नहीं विश्व के लिए तैयार कर रहे प्रोफेशनल स्किल

Shashank Baranwal
Published on -
PM MODI

PM MODI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र की जनता को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के सभी जिलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के नाम पर 511 ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों की शुरुआत की है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में काम करने के लिए भी केंद्र का निर्माण किया जाएगा। कौशल विकास केंद्र रोजगार उपलब्ध कराने के लिए युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान करेगा।

वैश्विक अवसरों के लिए तैयार होंगे युवा

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये कौशल विकास केंद्र युवाओं को वैश्विक अवसरों के लिए तैयार करेगा। साथ ही कहा कि ये केंद्र युवाओं को विभिन्न क्षेत्र के निर्माण संबंधी कार्यों के साथ खेती से संबंधित कार्यों का प्रशिक्षण प्रदान करेगा। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपने साथ-साथ विश्व के लिए स्किल प्रोफेशनल की तैयारी कर रहा है।

पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के संबोधन में पिछली सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली सरकार ने कौशल विकास की दशा में गंभीरता न दिखाने का परिणाम हमारे युवाओं को झेलना पड़ा। जिससे युवाओं को उद्योगों में नौकरी मिलना मुश्किल हो गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने कौशल विकास के लिए कई योजनाएं शुरु की हैं। इसके लिए एक अलग से मंत्रालय बनाया गया।

प्रत्येक केंद्र में 100 युवाओं को किया जाएगा प्रशिक्षित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महाराष्ट्र के सभी जिलों में शुरु किए गए प्रमोद महाजन कौशल विकास केंद्र में लगभग 100 युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। आपको बता दें यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद् के अंतर्गत लिस्टेड उद्योगों और एजेंसियों द्वारा चलाया जाएगा।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News