सियासी हलचल : पूर्व मंत्री का बड़ा बयान- बेटा नहीं, मैं लडूंगा विधायक का चुनाव

पूर्व मंत्री

रुद्रप्रयाग, डेस्क रिपोर्ट। आगामी चुनावों से पहले उत्तराखंड में सियासी (Uttarakhand Politics) हलचल तेज हो गई है। बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही जीत का दम भर रहे है, ऐसे में पूर्व मंत्री मातबर सिंह कंडारी का बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व मंत्री का कहना है कि अगर कांग्रेस (Uttarakhand Congress) टिकट देगी तो वे 2022 में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।वही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि उनका बेटा चुनाव नहीं लड़ेगा यह सिर्फ विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही कोरी अफवाह है।

MPPSC के उम्मीदवारों को बड़ा झटका, 422 की दावेदारी निरस्त, ये है कारण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित,  पूर्व नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सिंचाई मंत्री मातबर सिंह कंडारी (Former Minister Matbar Singh Kandari)  ने कहा पार्टी हाईकमान यदि टिकट देगी तो वह स्वयं चुनाव लड़ेंगे। बेटे को चुनाव लड़ाने को लेकर कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं।इनसे सावधान रहने की जरुरत है। मैंने रुद्रप्रयाग विधानसभा का दो बार प्रतिनिधत्व किया है और आज भी जनता उनके किये हुए कार्यो से काफी खुश हूं। मेरे बाद डॉ हरक सिंह रावत एवं भरत सिंह चैधरी रुद्रप्रयाग से विधायक बने, लेकिन दोनों ही नेताओं ने कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया, जिसे जनता याद रख सके।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)