दुनिया के सबसे छोटे कद वाले बॉडी बिल्डर को मिली अपनी दुल्हन, धूमधाम से रचाई शादी

Shruty Kushwaha
Published on -

World’s shortest bodybuilder get married : इस दुनिया में कोई भी अपने काम की वजह से ऊंचा होता है..फिर चाहे उसके शरीर का कद कुछ भी हो। ऐसे ही एक छोटे मियां जो अपने काम के कारण असल में बड़े मियां  का दर्जा हासिल कर चुके हैं…अब उनकी जिंदगी में कुछ नए रंगों ने दस्तक दी है। हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे छोटे बॉडी बिल्डर के रूप में अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने वाले प्रतीक मोहिते की…जिनकी हाल ही में शादी हुई है।

महाराष्ट्र के रायगढ़ के रहने वाले 28 साल के प्रतीक की शादी जया से हुई है। प्रतीक की हाइट 3 फुट 34 इंच है वहीं उनकी दुल्हन जया 4 फुट 2 इंच की हैं। प्रतीक के पिताजी ने चार साल पहले उनकी मुलाकार पुणे में रहने वाली जया से कराई थी। 2018 में हुई उस पहली मुलाकात में ही प्रतीक को जया भा गई थी। उस समय उन्होने जया से कहा कि वो पहले अपने पैरों पर खड़े होना चाहते हैं। इसके लिए उन्होने खासा परिश्रम किया और बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में और जमकर मेहनत करने लगे। इसकी शुरूआत 2016 में हुई थी, लेकिन कामयाबी पाने के लिए उन्हें इंतजार करना पड़ा। आखिर वो वक्त भी आया और अब उनका नाम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। वो अब एक  प्रोफेशनल फिटनेस ट्रेनर भी हैं। इस तरह अपने करियर में सेटल होने के बाद उन्होंने जया के साथ शादी कर ली है।

अपनी नई जिंदगी की शुरूआत करने के बाद प्रतीक बेहद खुश हैं। उन्होने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शादी से जुड़े वीडियो और फोटोग्राफ्स शेयर किए हैं। इस मौके पर लोग उन्हें दुआएं दे रहे हैं और सुखद भविष्य के लिए कामना कर रहे हैं। उनकी शादी सभी रस्मों के साथ पूरे धूम धड़ाके से हुई है। प्रतीक ने अपनी शादी पर खूब डांस किया और दोस्त रिश्तेदार भी उनके साथ खूब थिरके। अब उनका कहना है कि शादी के बाद वो अपनी पत्नी के साथ कुल देवता की पूजा करने जाएंगे और फिर कही घूमने का प्लान बनाएंगे।


About Author
Shruty Kushwaha

Shruty Kushwaha

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News