National Creators Award: आज दिल्ली में आयोजित हो रहे नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स में प्रधानमंत्री मोदी ने कथा वाचक जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज के अवॉर्ड से सम्मानित किया है। इसके साथ ही भजन गायक मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसडर ऑफ द इयर का अवॉर्ड दिया गया है। जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में कीर्तिका गोवंदासामी को बेस्ट स्टोरीटेलर के अवॉर्ड से नवाजा गया है।
1.5 लाख से ज्यादा नॉमिनेशन आए:
दरअसल पहली बार नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 20 कैटेगरीज में यह अवार्ड्स दिए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार इन 20 कैटेगरीज के लिए तकरीबन 1.5 लाख से ज्यादा नॉमिनेशन आए थे। लेकिन वोटिंग राउंड से इन विनर्स का सिलेक्शन किया गया है। सूत्रों के अनुसार वोटिंग के दौरान लगभग 10 लाख वोट विनर्स के लिए डाले गए है। वहीं इसके बाद तीन इंटरनेशनल क्रिएटर्स समेत 23 विजेताओं को सम्मान के लिए चुना गया है।
अवॉर्ड की क्या है कैटेगरीज?
आपको बता दें की सभी विजेताओं को आज दिल्ली के भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र पीएम मोदी द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। दरअसल इन अवार्ड्स का चुनाव 20 कैटेगरी में हुआ हैं, जिनमे नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स के तहत बेस्ट स्टोरी राइटर, सेलिब्रिटी प्रोड्यूसर, कल्चरल एम्बेसेडर, इंटरनेशनल प्रोड्यूसर, ट्रैवल प्रोड्यूसर, क्लीनलीनेस एम्बेसेडर, ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड, सोशल चेंज बेस्ट क्रिएटर, एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर, फूड कैटेगरी बेस्ट प्रोड्यूसर, एजुकेशन बेस्ट क्रिएटर, गेमिंग कैटेगरी बेस्ट क्रिएटर, न्यू इंडिया चैंपियन, टेक क्रिएटर, हेरिटेज फैशन आइकन, बेस्ट क्रिएटर मेल-फीमेल, बेस्ट माइक्रो प्रोड्यूसर, बेस्ट नैनो प्रोड्यूसर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस प्रोड्यूसर जैसी कैटेगरी शामिल की गई हैं।
मन की बात के 110वें एपिसोड में किया था जिक्र
दरअसल इसका जिक्र प्रधानमंत्री ने मन की बात के 110वें एपिसोड में भी किया था। PM मोदी ने इसको लेकर कहा था कि “सरकार ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के टैलेंट का सम्मान करने के लिए नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड की शुरुआत की है। हमारे देश के युवा जो कंटेंट तैयार कर रहे हैं उनकी आवाज आज बहुत प्रभावी हो गई है। मैं कंटेंट क्रिएटर्स से आग्रह करूंगा कि वे इसमें शामिल हों। अगर आप भी ऐसे दिलचस्प कंटेंट क्रिएटर्स को जानते हैं तो उन्हें नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट जरूर करें।”