नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट| राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को एक बार फिर कांग्रेस (Congress) की कमान मिल सकती है| कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के आवास 10 जनपथ पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई| मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बैठक में नाराज नेताओं की शिकायतें, आने वाले चुनावों की रणनीति और नए पार्टी अध्यक्ष पर चर्चा हुई। खबर है कि एक बार फिर राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने की मांग उठी| इस पर राहुल गांधी ने कहा, पार्टी उन्हें, जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाएंगे|
पार्टी में चल रही बयानबाजी और नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट के बीच नाराज असंतुष्ट नेताओं को मनाने के लिए सोनिया गांधी ने उनके आवास दस जनपथ पर एक बैठक की। करीब पांच घंटे चली इस बैठक में राहुल गांधी को दोबारा अध्यक्ष बनाने की मांग उठी और मंथन हुआ। हालांकि बताया जा रहा है कि इस मांग पर राहुल गांधी ने कहा कि इसे पार्टी की चुनावी प्रक्रिया पर छोड़ दिया जाना चाहिए। बैठक के दौरान राहुल गांधी ने खुलकर अपनी राय रखी और पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया|
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में कांग्रेस के 20 वरिष्ठ नेता शामिल रहे| बैठक में मौजूद नेताओं ने एकमत से राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की इच्छा जाहिर की है| कांग्रेस नेता पवन बंसल ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर नेताओं के बीच कोई असंतोष नहीं है| बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हम एक बड़ा परिवार हैं, पार्टी को मजबूत करने के लिए हमें साथ काम करने की जरूरत है| सोनिया गांधी ने कहा कि हम जल्द चिंतन शिविर करेंगे, जिसमें बीजेपी से लड़ने के लिए रणनीति बनाई जाएगी|