नई दिल्ली।
पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेने के बाद कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में भी तेजी से फैल रहा है। इसी बीच गुरूवार को दोपहर 1 बजे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना संक्रमण को लेकर पत्रकारों के साथ बैठक करेंगे ।माना जा रहा है कि बैठक में राहुल गांधी देश के विभिन्न राज्यों में फैल रहे कोरोना संक्रमण के साथ साथ बांद्रा और नई दिल्ली में इकट्ठे हुए मजदूरों के हालात पर भी चर्चा कर सकते हैं।
इससे पहले कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से चर्चा की थी। जहाँ उन्होंने कोरोना संक्रमण से लड़ाई लड़ने में जुटे हुए डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य कर्मियों की जमकर तारीफ की और कहा था कि यह भी लोग हैं जो संसाधनों की कमी के बावजूद हमारे लिए जान जोखिम में डालकर लड़ रहे हैं। हम सबको इनका मनोबल बढ़ाते रहना है। सोनिया ने यह भी कहा कि संकट की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से देश की जनता के साथ है और कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता देश के हर व्यक्ति की मदद के लिए तैयार है। किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो तो वह कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय हो या दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है।