Rajasthan Weather : मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश-बिजली का अलर्ट, बांधों के गेट खोले, ट्रेनें रद्द, अगस्त में फिर एक्टिव होगा नया सिस्टम

Pooja Khodani
Published on -
up imd weather

Rajasthan Weather Alert Today : जुलाई के जाते जाते राजस्थान में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। पिछले 24 घंटे में एक दर्जन जिलों में हुई बारिश ने एक बार फिर जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। नदियां का जलस्तर बढ़ गया है और सड़कों पर भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन के लिए जयपुर-भरतपुर संभाग के साथ प्रदेश के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। तेज बारिश का सबसे अधिक असर 1-2 अगस्त को देखने को मिलेगा। जयपुर कोटा में बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।जोधपुर बीकानेर और उदयपुर में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

आज इन इलाकों में बारिश के आसार

  1. राजस्थान मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में अभी मानसून सक्रिय रहेगा। इसके प्रभाव से अधिकतर भागों में बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
  2. आज पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों भरतपुर, जयपुर कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश जारी रहने की संभावना है।
  3. 19 जिलों जयपुर, दौसा, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, नागौर, अजमेर, जोधपुर, पाली, टोंक, राजसमंद, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली कड़कने की भी चेतावनी दी गई है।

2 अगस्त तक बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो 30-31 जुलाई को राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 1 अगस्त से फिर एक नए साईक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश और 2 अगस्त को भरतपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है।वर्तमान में पंजाब और पाकिस्तान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। जहां से मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, दिल्ली, अलीगढ़ होते हुए अम्बिकापुर, बालेसर होकर बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है।

बांधों के गेट खोले, कई ट्रेनें रद्द

  1. भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने राणा प्रताप सागर, जवाहर सागर, कोटा बैराज, कालीसिंध बांध के गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू करवा दी। इससे कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
  2. रेलवे ने गाड़ी संख्या 4861, जयपुर-चूरू पैसेंजर, गाड़ी संख्या 09730, फुलेरा-जयपुर, गाड़ी संख्या 09635, जयपुर–रेवाड़ी और गाडी संख्या 09636, रेवाड़ी–जयपुर को आज रद्द कर दिया। गाड़ी संख्या 19702, दिल्ली-जयपुर को जयपुर जंक्शन तक और गाडी संख्या 04801, सीकर-जयपुर ट्रेन को चौंमू-सामोद तक चलाया गया।
  3. गाडी संख्या 09605/09606 अजमेर-जयपुर-जयपुर को फुलेरा और गाड़ी संख्या 12991/12992 उदयपुर-जयपुर-उदयपुर गाड़ी को उदयपुर तक चलाया गया।
  4. बारिश के प्रभाव से खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान, कच्चे घरों और दीवारों को नुकसान होने की भी आशंका जताई गई है। रेल, बस और हवाई यातायात प्रभावित होने की संभावना भी जताई गई है।

पिछले 24 घंटे का बारिश का रिकॉर्ड

पिछले 24 घंटों में अलवर, जयपुर, सीकर, सिरोही, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश सिरोही के माउंट आबू में 14 सेंटीमीटर हुई। राजसमंद के रेलमगरा में 12 सेंटीमीटर, जोधपुर फलोदी में 11, जयपुर के कोटपूतली में 10, और अलवर के बहरोड और श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में नौ सेंटीमीटर बारिश हुई है। फलौदी में 4.3, सीकर में 3.7 इंच बारिश हुई।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News