RBI On Kotak Mahindra Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक को ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने पर रोक लगा दी है। इसके अलावा बैंक पर नए क्रेडिट कार्ड जारी करने को लेकर भी प्रतिबंद लगा दिया गया है। हालांकि बैंक के मौजूदा ग्राहकों के सर्विसेज पर कोई रोक नहीं है, उन्हें बैंक क्रेडिट कार्ड सर्विस के साथ अन्य सर्विस उपलब्ध कराती रहेगी।
आईटी की जांच के दौरान कमियों के कारण की गई कार्रवाई
रिजर्व बैंक के मुताबिक कोटक महिंद्रा बैंक पर यह कार्रवाई साल 2022-23 में आईटी जांच के दौरान कमियां होने के कार की गई है। दरअसल, RBI ने बैंक में आईटी रिस्क मैनेजमेंट, इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑपरेशन की कमी पाई थी। वहीं रिजर्व बैंक के अनुसार कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी ग्रोथ के साथ आईटी सिस्टम को बेहतर बनाने में सफल नहीं रहा है। RBI ने दो साल लगातार इन समस्याओं से निजात पाने के लिए कोटक बैंक के शीर्ष प्रबंधन के साथ रहा, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया।
ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखकर की कार्रवाई
RBI के मुताबिक बैंक के क्रेडिट कार्ड्स के ट्रांजैक्शन शामिल होने के साथ कोटक महिंद्रा बैंक के डिजिटल ट्रांजैक्शन के वैल्यूम में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं ऐसा होने पर ग्राहकों के सर्विसेज में समस्याएं होंगी, जिससे बैंक के पेमेंट सिस्टम के फाइनेंशियल इकोसिस्टम और डिजिटल बैंकिंग पर असर देखने को मिलेगा। इसीलिए RBI ने ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखते हुए बैंक पर कार्रवाई की है।
मौजूदा ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा कोई असर
RBI के द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक पर किए गए कार्रवाई से बैंक के मौजूदा ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह कार्रवाई बैंक पर ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड्स ग्राहकों को ना जारी करने को लेकर की गई है।