RBI का हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को तोहफा, मुख्य दरों में भी बदलाव नहीं।

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। शक्रवार 4 जून को भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने अपनी मॉनेटरी पॉलिसी(monetary policy) घोषित की जिसके बाद बैंकिंग सेक्टर के साथ अन्य सेक्टरों ने राहत की सांस ली। आपको बता दें यह छटी बार हुआ है जब आरबीआई ने अपनी बेंचमार्क दरों (Benchmark Rates) में कोई बदलाव नहीं किया है। यह निर्णय मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (Monetary Policy Committee) ने लिया जिसके अध्यक्ष रिजर्व बैंक(Reserve Bank) के गवर्नर(Governor) श्री शशिकांत दास हैं।

Google ने इस भाषा को बताया सबसे बदसूरत, सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा

कमेटी द्वारा लिए गए मुख्य निर्णय।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।