ईमेल पर मिली मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, बिटकॉइन में मांगे 10 लाख डॉलर

Diksha Bhanupriy
Published on -
Mumbai airport

Mumbai Airport: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। 23 नवंबर को भेजी गई इस धमकी में 48 घंटे के अंदर 10 लाख डॉलर को बिटकॉइन में देने की चेतावनी दी गई है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को 11 बजे के करीब ईमेल के जरिए ये धमकी दी गई है। इसे मुंबई एयरपोर्ट लिमिटेड के फीडबैक इनबॉक्स पर भेजा गया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया

धमकी भरे में मेल में क्या

धमकी भरे मेल में ये लिखा है कि “हवाई अड्डे के लिए ये आखिरी चेतावनी है। अगर 10 लाख डॉलर बिटकॉइन में बताए हुए एड्रेस पर नहीं भेजे तो 48 घंटे के अंदर टर्मिनल 2 को उड़ा देंगे। दूसरा अलर्ट 24 घंटे बाद आएगा।”

ईमेल को देखने के बाद पुलिस ने ईमेल आईडी की सहायता से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 385 और 505 (1) (बी) के तहत मामला दर्ज कर दिया है। यह धाराएं जबरन वसूली और सार्वजनिक शांति भंग करने के इरादे से दिए गए बयान के लिए लगाई गई।

आईपी एड्रेस हुआ ट्रेस

एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है जो बहुत ही गंभीर मामला है। जिसके चलते सुरक्षा बढ़ा दी गई है। धमकी भरा ईमेल जिस आईपी एड्रेस से आया है उसकी पहचान कर ली गई है। पुलिस धमकी देने वाले शख्स की पहचान करने में जुटी हुई है। यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की धमकी दी गई है इससे पहले भी मुंबई पुलिस को कई बार ऐसे कॉल आ चुके हैं।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News