- राशन कार्ड के नियमों में परिवर्तन
- अब Mera Ration 2.0. एप से मिलेगा राशन
- प्लेस्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते है एप
Mera Ration 2.0: राशन कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर है। राशन कार्ड होल्डर्स को अब डिपो पर राशन कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राशन कार्ड धारक Mera Ration 2.0 एप के जरिए ही राशन पा सकते है। इसे आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।ध्यान रहे अगर आपका आधार मोबाइल से लिंक नहीं है तो आप लॉग इन नहीं कर पाएंगे।
वर्तमान में राशन कार्ड धारकों को राशन की दुकान पर कार्ड लेकर जाना पड़ता है और उस पर लिखा नंबर दुकानदार नोट करता है, उसके बाद उसे वेरिफाई किया जाता है। वेरिफाई करने के बाद आपको राशन मिलता है, लेकिन भारत सरकार ने राशन के नियमों में परिवर्तन कर दिया है, इसके अनुसार राशन कार्ड होल्डर्स को अब राशन कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि वे Mera Ration 2.0 ऐप पर अपने खाते की जानकारी दिखाकर राशन प्राप्त कर सकते है।
कैसे डाउनलोड करें Mera Ration 2.0 ऐप
- Mera Ration 2.0 ऐप को Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकता है।
- डाउनलोड करने के बाद, यूजर्स को अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा ।
- फिर OTP के जरिए लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद, ऐप पर उनका राशन कार्ड दिखने लगेगा, जिसे वे राशन प्राप्त करने के लिए दिखा सकते हैं।
- अगर आपका आधार मोबाइल से लिंक नहीं है तो आप लॉग इन नहीं कर पाएंगे। इसलिए मोबाइल का आधार का एक-दूसरे से लिंक होना जरूरी है।
राशन कार्ड बनाने के लिए आयु-पात्रता
- भारत का नागरिक, जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो।
- परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
- परिवार की वार्षिक आय पांच लाख रुपये से कम हो।
- परिवार में किसी भी व्यक्ति के पास कार या अन्य चार पहिया वाहन नहीं होनी चाहिए।
- यदि कोई व्यक्ति पेंशन प्राप्त कर रहे हैं तो पेंशन की राशि 10,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
मेरा राशन 2.0 ऐप से नीचे दिए गए प्रक्रिया का पालन कर आसानी से मोबाइल नंबर अपडेट या लिंक करें। यह प्रक्रिया तेज़, सरल और पूरी तरह से डिजिटल है।
गूगल प्ले स्टोर पे उपलब्ध, डाउनलोड करें! 👇🏻https://t.co/YdDiLltHaa#MeraRationApp #FoodForAll #FoodSecurity #Tech4FoodSecurity pic.twitter.com/vjdp31Cdkx
— Department of Food & Public Distribution (@fooddeptgoi) December 20, 2024