Ration Card Benefit : राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल राशन कार्ड धारकों को बड़ा फायदा मिलने वाले है। राज्य सरकार द्वारा इसकी तैयारी की गई है। वहीं राज्य सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं। जिसे खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगामी 2 महीने के राशन का आवंटन राशन विक्रेता को आवंटित किया जाए।
फोर्टीफाइड चावल राशन कार्ड धारकों को मिलने शुरू हो जाएंगे
दरअसल छत्तीसगढ़ सहित पूरे प्रदेश में राशन दुकानों पर 1 अप्रैल से फोर्टीफाइड चावल राशन कार्ड धारकों को मिलने शुरू हो जाएंगे। खाद्य विभाग द्वारा कमी 2 महीने के चावल का आवंटन भी कर दिया गया है। फोर्टीफाइड चावल का लाभ हितग्राहियों को मिलेगा। विटामिन और मिनरल जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होने की वजह से फोर्टीफाइड चावल से कुपोषण जैसी बीमारी को दूर करने की तैयारी की गई है। वहीं इससे स्वास्थ्य लाभ भी होता है।
फोर्टीफाइड चावल प्राथमिक और माध्यमिक शासकीय स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को मध्यान्ह भोजन के रूप में उपलब्ध कराए जाते थे। सामान्य चावल को फोर्टीफाइड चावल बनाने से पहले सामान्य चावल को पाउडर बनाया जाता है। वही फोर्टीफाइड चावल वितरण से जिले के कुल 292000 बीपीएल राशन कार्ड धारकों को लाभान्वित किया जाना है।
प्राथमिकता राशन कार्ड धारकों 15 किलो से लेकर 150 किलो तक चावल
इधर राशन कार्ड रखने वालों के लिए भी बड़ी खबर है। दरअसल राशन का फायदा लेने वाले को अब पूरे डेढ़ सौ किलो चावल फ्री उपलब्ध कराए जाएंगे।चावल के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। आम जनता को साल 2023 में भी मुफ्त राशन का लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही अब गरीबों और जरूरतमंदों के लिए सरकार द्वारा बड़ी घोषणा की गई है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बीपीएल कार्ड धारकों को नई सुविधा शुरू की गई है। हालांकि इसके लिए आपको छत्तीसगढ़ का निवासी होना आवश्यक है। इसके तहत आपको 45 किलो से 135 किलो तक चावल मुफ्त उपलब्ध कराया जा सकता है। वहीं प्राथमिकता राशन कार्ड धारकों 15 किलो से लेकर 150 किलो तक चावल का वितरण किया जाना है।
आधार से राशन कार्ड लिंक करने की अंतिम तारीख बढ़ी
इधर केंद्र सरकार ने आधार से राशन कार्ड लिंक करने की अंतिम तारीख को बढ़ा दी है। कार्डधारक 30 जून तक आधार से राशन कार्ड को लिंक करा सकेंगे। डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड पब्लिक डिसटीब्यूशन द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। राशन कार्ड लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 निर्धारित की गई थी। इसमें बदलाव कर इसे 30 जून किया गया है।
दरअसल राशन कार्ड धारकों में पारदर्शिता लाने के लिए नियम अपनाया जा रहा है। तमाम ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां जरूरतमंद लोगों को सब्सिडी वाले अनाज नहीं मिल पा रहे हैं और कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं कि राशन कार्ड अपने हिस्से से अधिक सस्ते दर पर अनाज ले रहे हैं, जो कि पात्र नहीं है। ऐसे में आधार से राशन कार्ड को लिंक करने के बाद राशन वितरण में पारदर्शिता बनी रहेगी।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए पौष्टिक चावल का वितरण
तेलंगाना सरकार द्वारा नीति जारी की गई है। इसके तहत इस महीने से सारे राज्य में कल्याणकारी, हॉस्टल, आवासीय विद्यालय के बाल विकास योजना और मिड डे मील योजना के साथ ही 11 जिले में प्रत्येक राशन कार्ड के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए पौष्टिक चावल का वितरण किया जाएगा। राज्य नागरिक आपूर्ति मंत्री जी कमलाकर ने इसकी घोषणा की है। इस महीने से राशन कार्ड हितग्राहियों को इसका लाभ दिया जा सकता है।