रोहित शेखर की हत्या के मामले में पत्नी अपूर्वा गिरफ्तार, गला घोंट कर मारा

rohit-shekhar--murder-accused-wife-apoorva-shukla-arrested

नई दिल्ली| दिल्ली पुलिस ने यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या के मामले में रोहित की पत्नी अपूर्वा शुक्ला को गिरफ्तार किया है| ये गिरफ्तारी अपूर्वा के खिलाफ ठोस सबूत मिलने के बाद की गई है| इस मामले में शुरू से ही अपूर्व शक के घेरे में रही है,  हत्या वाली रात रोहित और अपूर्वा में झगड़ा हुआ था। सबूत मिटाने के लिए अपूर्वा ने मोबाइल फॉर्मेट भी किया था। बता दें कि 16 अप्रैल को रोहित अपने बंगले के कमरे में मृत पाए गए थे। पुलिस ने हत्या की पुष्टि के बाद कई घंटे तक अपूर्वा से पूछताछ की थी।

पुलिस के मुताबिक रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा ने ही झगड़े के बाद उनकी गला दबाकर हत्या की थी। अपूर्वा को मंगलवार सुबह पुलिस ने गिफ्तार कर लिया। दिल्ली क्राइम ब्रांच की पूछताछ में आखिर अपूर्वा ने सच उगल ही दिया|  अपूर्वा से पुलिस पिछले तीन दिनों से लगातार पूछताछ कर रही थी जिसके बाद आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार के बाद मीडिया से बात करते हुए दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त कमिश्नर ने राजीव रंजन ने बताया कि हमने अपूर्वा को साइंटिफिक सबूतों और एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर गिरफ्तार किया है।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News