Employees honorarium, Honorarium Hike : कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार द्वारा बड़ी तैयारी की गई है। इसके तहत उन्हें समय पर वेतन का भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें अन्य सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। कार्य के बदले अन्य कार्य करने पर उन्हें अतिरिक्त मानदेय का भी लाभ दिया जाएगा। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
कर्मचारियों को 7 तारीख से पहले वेतन का भुगतान
हिमाचल सरकार द्वारा बड़ी तैयारी की गई है। इसके तहत अब सरकारी स्कूल में मिड डे मील कर्मचारी की सुविधा को लेकर शिक्षा निदेशालय द्वारा शक्ति दिखाई गई है। जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि मिड डे मिलकर्मियों को उनके वेतन का भुगतान हर महीने के 7 तारीख को जारी करना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही अब कर्मचारियों को 7 तारीख से पहले वेतन का भुगतान किया जा सकता है। इसके अलावा मिड डे मिल कर्मियों से बच्चों का खाना तैयार करने के अलावा स्कूल से अन्य कार्य न करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षा निदेशालय ने अपनी अधिसूचना में स्पष्ट किया है कि मिड डे मील कर्मचारी को किसी प्रकार प्रताड़ित किए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रारंभिक और उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक देवेंद्र चंदेल ने कहा कि निदेशालय की ओर से जारी निर्देश का स्कूलों में पालन करवाया जाएगा। जिले के स्कूल में मिड डे मील से जुड़ी व्यवस्थाएं दुरुस्त है लेकिन नियम में उल्लंघन की बात आती है तो इस पर नियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रताड़ना पर रोक लगाने के निर्देश
इतना ही नहीं वेतन की अदायगी के लिए एक समान बजट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। स्पष्ट किया गया कि कर्मचारियों को स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से राजनीतिक देश के चलते प्रताड़ित करने के कई मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में तुरंत विभागीय जांच करवाई जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए। इस मामले में तत्काल प्रभाव से रोक लगाना आवश्यक है।
अतिरिक्त मानदेय का भुगतान
निदेशालय की ओर से एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया गया। जिसमें स्पष्ट किया गया है कि कर्मियों से भोजन बनवाने के अलावा स्कूल के अन्य कार्य न करवाया जाए। अगर मिड डे मील से जुड़े राशन लाने के लिए उचित मूल्य की दुकान और गैस सिलेंडर मंगवाने के लिए एजेंसी भेजा जाता है तो इसके लिए नियम के तहत उन्हें मानदेय का भुगतान किया जाएगा।