Amrit Kalash scheme: एसबीआई की विशेष फिक्स डिपॉजिट स्कीम ‘अमृत कलश’ का समापन 31 मार्च को हो रहा है, जिसमें सीनियर सिटीजन्स को 7.60% और अन्य नागरिकों को 7.10% सालाना ब्याज प्रदान किया जा रहा है। दरअसल इस स्कीम में 400 दिनों के लिए निवेश करना होता है और लोग इसमें से अधिक ब्याज प्राप्त करने के लिए विचार कर सकते हैं।
निवेश प्रक्रिया और मिलने वाली सुविधाएं:
दरअसल ‘अमृत कलश’ एक विशेष रिटेल टर्म डिपॉजिट है, जिसमें सीनियर सिटीजन्स को 7.60% और आम नागरिकों को 7.10% के ब्याज दर से लाभ होता है। इसमें निवेश करने पर लोगों को महीने, तिमाही, और छमाही के अनुसार ब्याज का भुगतान होता है, और वे अपनी सुविधा के हिसाब से इसमें निवेश कर सकते हैं। निवेश की प्रक्रिया के लिए लोग बैंक ब्रांच, नेट बैंकिंग, या SBI YONO ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
‘वीकेयर’ स्कीम में भी अवसर:
वहीं इसी के साथ ही, एसबीआई चला रहा है एक और स्पेशल टर्म डिपॉजिट स्कीम, ‘वीकेयर’, जिसमें सीनियर सिटीजन्स को 5 साल या उससे अधिक की अवधि के डिपॉजिट पर 50 बेसिस पॉइंट्स का अतिरिक्त ब्याज प्राप्त होगा। इसमें 5 साल या इससे अधिक की FD पर 1% ब्याज मिलेगा, लेकिन मैच्योरिटी से पहले निकासी पर अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा।