स्कूल-कॉलेज छात्रों के लिए अच्छी खबर, अवकाश का ऐलान, मिलेगा लाभ, जानें कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

Pooja Khodani
Published on -

March School College Holidays 2023 : स्कूल और कॉलेज छात्रों के लिए अच्छी खबर है, त्यौहारों से पहले अवकाश की घोषणा कर दी गई है।एक तरफ जहां यूपी के बांदा, आगरा कन्नौज चंदौली, और प्रतापगढ़ समेत 1 दर्जन से ज्यादा जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने 7 से 9 मार्च तक होली पर्व का स्थानीय अवकाश घोषित किये जाने के सम्बन्ध में एक आदेश जारी किया है वही दूसरी तरफ इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों के शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए अवकाश का कैलेंडर जारी कर दिया है।

विवि में 121 अवकाश घोषित

इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों के शैक्षिक सत्र 2023-24 में 121 दिन अवकाश रहेगा। नए सत्र में कुल 26 प्रकार के अवकाश घोषित किए गए हैं। इसमें 12 शीतकालीन, 54 ग्रीष्मकालीन, 23 प्रकार के आरएच घोषित किए गए हैं। विंटर विकेशन 21 दिसंबर 2023 से एक जनवरी 2024 तक हैं। यानी कुल 2 दिन विश्वविद्यालय में शीतावकाश रहेगा। शिक्षकों के लि्ए 16 मई 2024 से पांच जुलाई 2024 तक रहेगा। यानी कुल 54 दिन ग्रीष्मावकाश रहेगा।19 मई से सात जुलाई तक ग्रीष्मावकाश घोषित है। इविवि एवं कॉलेजों में कुल 49 दिन समर ब्रेक रहेगा।  28 से 31 मार्च तक राम नवमी के लिए अवकाश रहेगा।

इन जिलों में भी अवकाश घोषित

इससे पहले बांदा और आगरा जिलों में छुट्टि घोषित की गई थी। आगरा डीआईओएस मनोज कुमार ने आदेश जारी कर कहा था कि होलिका दहन और होली पर 7 और 8 मार्च को अवकाश घोषित किया था, वही डीएम कार्यालय से 9 मार्च को स्थानीय अवकाश दिया गया है। ऐसे में 3 दिन तक स्कूलों में अवकाश रहेंगे। सभी बोर्ड के स्कूलों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। 7 से 9 मार्च तक अवकाश रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी द्वारा आदेश भी जारी किया गया है।

9 को करीमगंज में भी अवकाश घोषित

इसके अलावा होली पर्व के अवसर पर असम के करीमगंज जिले में बुधवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। करीमगंज जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के तहत आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर NI अधिनियम के तहत 8 मार्च को स्थानीय अवकाश रहेगा।बुधवार को राजस्व और मजिस्ट्रेट अदालतों, शैक्षणिक संस्थानों और वित्तीय संस्थानों सहित सभी राज्य और केंद्र सरकार के कार्यालय बंद रहेंगे। हालांकि, वर्तमान माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक परीक्षाएं और बोर्ड, परिषद, विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कोई भी परीक्षा, कोई भी चयन परीक्षा, लिखित परीक्षा, साक्षात्कार आदि इस बंद के कारण प्रभावित नहीं होंगे और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हमेशा की तरह जारी रहेंगे।

हरियाणा में भी अवकाश घोषित

हरियाणा शिक्षा विभाग ने मार्च की छुट्टियों को लेकर आदेश जारी कर दिए है। इसके तहत 7 मार्च , 8 मार्च, 11 मार्च को सेकंड सैटरडे, 12 और 19 मार्च को रविवार का अवकाश रहेगा।इसके अलावा 23 मार्च को शहीद दिवस पर अवकाश रहेगा। 26 मार्च को रविवार और 30 मार्च को रामनवमी की स्कूलों में छुट्टी रहने वाली है। शिक्षा विभाग ने इसको लेकर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं।

9 को स्थानीय अवकाश घोषित करने की मांग 

उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने मांग की है कि प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों के अवकाश सूची में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा होली का अवकाश 7 व 8 मार्च को घोषित किया गया है, जबकि प्रदेश के समस्त जिला अधिकारियों के अवकाश तालिका में 9 मार्च को स्थानीय स्तर अवकाश घोषित किया गया है, ऐसे में प्रदेश के दर्जनों जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा अपने-अपने जिलों में 9 को स्थानीय अवकाश घोषित करते हुए समस्त विद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी किए गए हैं, ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार 9 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित करते हुए समस्त परिषदीय विद्यालयों में अवकाश घोषित करने का आदेश जारी करें।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News