School Winter Vacation News : दिल्ली सरकार ने छात्रों के शीतकालीन अवकाश में कटौती की है। इतना ही नहीं इसको लेकर शिक्षा विभाग निदेशालय ने सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर में विभाग ने सॉफ्टर पर स्पष्ट किया है कि शीतकालीन अवकाश (School Holiday) जो 1 जनवरी से 15 जनवरी तक छात्रों और शिक्षकों को दिया जाना था, अब केवल एक से 6 जनवरी तक दिया जाएगा।
खराब एयर क्वालिटी के चलते पहले दिया जा चुका है शीतकालीन अवकाश
विभाग ने ऐसा करने के पीछे वजह बताते हुए सर्कुलर में लिखा कि, छात्रों की सेहत को मद्दे नज़र रखते हुए और दिल्ली एनसीआर में खराब AQI के चलते शीतकालीन अवकाश का एक हिस्सा 9 नवंबर से 18 नवंबर तक मनाया गया था। और अब इसके चलते दूसरे हिस्से का अवकाश केवल एक से 6 जनवरी तक निर्धारित किया गया है। विभाग के द्वारा यह जानकारी छात्रों के अभिभावक और शिक्षकों को दे दी गई है।
दिसंबर में भी रहेंगे कुल इतने दिन स्कूल बंद
आपको बता दें शीतकालीन अवकाश के अलावा छात्रों को दिसंबर माह में कई शासकीय अवकाश भी दिए जाना तय किया गया है। इसमें महर्षि वाल्मीकि जयंती, क्रिसमस ईव क्रिसमस और न्यू ईयर ईव पर अवकाश दिया जाएगा। हालांकि इन दोनों पर छुट्टी देना ना देना पूर्ण तरह स्कूल प्रबंधन के ऊपर निर्भर करता है।