School Holiday : 1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए राहत भरी खबर, अवकाश घोषित, डीएम ने जारी किया आदेश, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, मिलेगा लाभ

school timing

School Holiday : एक से 12वीं तक के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। उनके लिए अवकाश की घोषणा की गई है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के तहत स्कूलों को बंद रखा जाएगा। जिसका लाभ छात्रों और शिक्षकों को मिलेगा।

स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा 

इधर मणिपुर में बढ़ रही हिंसा का प्रभाव अब अन्य राज्यों में भी देखने को मिल रहा है। पंजाब के स्कूलों से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल 9 अगस्त को पंजाब बंद के ऐलान के बाद कहीं निजी स्कूलों द्वारा अपने स्कूलों पर स्कूल में छुट्टियों की घोषणा की गई है। मणिपुर में हिंसक सड़क और महिलाओं के साथ क्रूर व्यवहार के कारण दलित समुदाय और ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा 9 अगस्त को पंजाब बंद का आवाहन किया गया है। जालंधर के प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई और मणिपुर इंसाफ मोर्चा का गठन कर पंजाब बंद की घोषणा की गई थी। वही 9 अगस्त को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आवाज ही बंद रहेगी। जिसकी वजह से बच्चों की सुरक्षा स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है।

चंपावत जिले के सभी विद्यालय में अवकाश 

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण स्कूलों में अवकाश की घोषणा की जा रही है। एक बार फिर से एक से 12वीं तक के बच्चों के लिए अवकाश की घोषणा की गई है। बुधवार को चंपावत जिले के सभी विद्यालय में अवकाश रहेगा। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जनपद में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए प्रभारी जिला अधिकारी अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंपावत हेमंत कुमार वर्मा ने 9 अगस्त को जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालय में 1 से 12वीं तक के संचालित कक्षाओं और शैक्षणिक संस्थानों सहित आंगनवाड़ी में एकदिवसीय अवकाश घोषित किया है।

लगातार बारिश को देखते हुए बुधवार को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित

वही नैनीताल की जिलाधिकारी की ओर से जिलेभर में हो रही लगातार बारिश को देखते हुए बुधवार को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के सभी स्कूल को इसमें शामिल किया गया। डीएम वंदना की तरफ से जिले के सभी स्कूल में 9 अगस्त को छुट्टी घोषित की गई है ताकि बच्चे को सुरक्षित रखा जा सके। बता दें कि मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के कई जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई। कई घंटे से पूरे जिले में मूसलाधार बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। इस कारण से सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। नदी नाले उफान पर है और पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News