School Holiday 2024 : स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के मद्देनजर लखनऊ, सुल्तानपुर समेत कई जिलों में 30 और 31 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है। वही भारी बारिश के चलते राजस्थान के बांसवाड़ा और राजसमंद और गुजरात के वडोदरा में जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों में मंगलवार को अवकाश घोषित किया है।
मध्य प्रदेश के अलीराजपुर और झाबुआ में लगातार हो रही बारिश के चलते कलेक्टर ने जिला अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय अनुदान प्राप्त / मान्यता प्राप्त / सीबीएसई में अध्ययनरत कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 वीं तक के छात्र और छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया गया, एवं विद्यालयीन शिक्षक समय पर उपस्थित रहेंगे।
September में 7-8 छुट्टियां
सितंबर में 1 , 8 , 15 21, 22, और 29 सितंबर को रविवार के चलते अवकाश रहेगा है। 14 और 28 को दूसरा और चौथा शनिवार रहेगा, ऐसे में इस दिन भी कई स्कूलों में अवकाश रहेगा। वही 16 सितंबर को ईद ए मिलाद बारावफात है, ऐसे में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। गणेश चतुर्थी 07 सितंबर शनिवार को मनाया जा रहा है, ऐसे में महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, एमपी, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु राज्यों में अवकाश की घोषणा हो सकती है।
अतिवृष्टि के कारण कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने की 27/08/2024 को विद्यालयों के अवकाश की घोषणा।
अलीराजपुर जिले में विगत 02 दिवस से जारी सतत वर्षा को देखते हुए विद्यालय परिसर एवं विद्यालय पहुंच मार्ग में जल जमाव होने से…..
— Collector Alirajpur (@AlirajpurDm) August 26, 2024
जिले के समस्त शासकीय और अशासकीय विद्यालय में 27 अगस्त 2024 मंगलवार को अवकाश घोषित@JansamparkMP@CMMadhyaPradesh@comindore#JansamparkMPhttps://t.co/dpifuumZnc pic.twitter.com/Q4vRwiuVMr
— PRO JS Jhabua (@JhabuaProjs) August 26, 2024