Shukla Meets Yogi: गुरुवार रात लखनऊ में मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान शुक्ल ने उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों से मध्य प्रदेश, खासकर विंध्य क्षेत्र के जिलों में बिक रहे मादक पदार्थ कोडिन फॉस्फेट (कोरेक्स) पर गंभीर चिंता जताई।
शुक्ल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों से मध्य प्रदेश, विशेषकर विंध्य क्षेत्र के जिलों में कोडिन फॉस्फेट (कोरेक्स) का अवैध विक्रय हो रहा है। यह मादक पदार्थ युवाओं में नशे की लत बढ़ा रहा है, जिससे समाज में गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने आग्रह किया कि इस समस्या के समाधान के लिए सख्त कदम उठाए जाएं और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए।
शुक्ल ने जोर देकर कहा कि कोडिन फॉस्फेट जैसे मादक पदार्थों की अवैध तस्करी रोकना जरूरी है ताकि युवाओं को इस खतरनाक नशे से बचाया जा सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि उत्तर प्रदेश सरकार इस दिशा में तुरंत और प्रभावी कदम उठाएगी।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज से आज लखनऊ में मध्य प्रदेश के माननीय उप-मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल जी ने शिष्टाचार भेंट की।@rshuklabjp pic.twitter.com/K2ahOJvIg9
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) June 20, 2024
विंध्य क्षेत्र में नशे की लत का असर
विंध्य क्षेत्र में नशे की लत ने कई युवाओं के जीवन को प्रभावित किया है। मादक पदार्थों की आसान उपलब्धता और बढ़ते उपयोग के कारण वहां की सामाजिक और आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ रहा है। सरकार द्वारा उठाए गए कदम और सख्त कार्रवाई से इस समस्या पर काबू पाया जा सकता है।
सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप मुख्यमंत्री शुक्ल की चिंताओं को गंभीरता से सुना और मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इस मामले में पूरी सख्ती से निपटेगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।