Diwali 2023 : साल भर हम जिस त्योहार का इंतजार करते हैं वो शाम आ चुकी है। दीपावली के तीसरे दिन आज शाम दीपक लगाने और लक्ष्मी पूजन के बाद शुरु होता है आतिशबाजी का सिलसिला। पटाखे दिवाली का एक अहम हिस्सा है और लोग इस दिन तरह तरह की आतिशबाजी कर इस त्योहार का आनंद उठाते हैं। लेकिन इस दौरान हमें प्रदूषण और स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी जरुरी है।
पटाखों के प्रदूषण से बचाव जरुरी
पटाखों के कारण होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली में इनपर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है। वहीं बिहार में पटना, गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में भी सभी तरह के पटाखों पर प्रतिबंध है। इनके अलावा कुछ स्थानों पर शाम दो घंटे के लिए आतिशबाजी की अनुमति मिली है। यही स्थिति झारखंड की भी है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी शाम 7 से रात 10 बजे तक ही पटाखे जलाने की इजाज़त दी है।
पटाखों से पैदा होने वाला धुआं और प्रदूषण यूं तो सभी के लिए खतरनाक है। लेकिन फेफड़े के मरीज, अस्थमा पेशेंट, बच्चे बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं और जानवरों को इससे खासतौर पर खतरा होता है। इस कारण कई तरह के श्वसन रोग हो सकते हैं और जो पहले से पीड़ित हैं उनकी परेशानी बढ़ सकती है। पटाखों के जलने से कार्बन डाईऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड और सल्फर ऑक्साइड जैसी जहरीली गैसें निकलती है जो किसी के भी स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। इसलिए अगर आप भी पटाखे जला रहे हैं या बाहर निकल रहे हैं तो कुछ सावधानी बरतना जरुरी है।
ये सावधानी बरतें
सबसे पहले तो ये सुनिश्चित करें कि आपने मास्क पहना हो। अगर आप पटाखे जला नहीं रहे हैं तो भी दीपावली की शाम मास्क लगाकर ही बाहर निकलें। इसी के साथ अगर आप श्वास रोगी हैं तो अपने साथ दवाएं और इनहेलर जरुर रखें। धुआं महसूस होने पर आप गर्म पानी की भाप भी ले सकते हैं, जिससे आपके फेफड़े खुलेंगे। इसका धुआं आपकी आंखों को भी तकलीफ दे सकता है इसलिए जितना संभव हो चश्मे का इस्तेमाल करें। अगर आपको चश्मा नहीं लगा हो तो भी जीरो पावर का चश्मा पहन सकते हैं। अपने पास कुछ ऐसी दवा या मलहम जरुर रखें जो जलने पर तुरंत उपयोग में लाया जा सकता हो। खूब पानी पिएं और खुद को हाइड्रेट रखे। पटाखों में कई तरह के केमिकल्स होते हैं इसलिए उन्हें जलाने के बाद अपने हाथ जरुर धोएं। कोशिश करें कि बच्चे बुजुर्ग और बीमार लोग पटाखों के धुएं के संपर्क में कम से कम आएं। किसी भी तरह की परेशानी में बिना समय ज़ाया किए तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
(डिस्क्लेमर : ये लेख विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त जानकारियों पर आधारित है। हम इसे लेकर किसी तरह का दावा नहीं करते हैं। किसी भी तरह की समस्या होने पर चिकित्सकीय परामर्श अवश्य लें।)