भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कश्मीर (Kashmir) ने एक बार फिर बर्फ की चादर ओढ़ ली है। श्रीनगर और गुलमर्ग समेत कई इलाकों में बर्फबारी (snowfall) हो रही है। मंगलवार को हुई बारिश के बाद सोनमर्ग में भी बर्फ पड़ी। हालांकि अप्रैल के माह में ऐसा मौसम कम ही देखने को मिलता है, लेकिन इस बार मौसम की तब्दीली ने यहां पहुंचे सैलानियों को स्नोफॉल का नजारा दिखा दिया।
फिलहाल कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में बादाम के बगीचे फूल रहे हैं। लेकिन अभी हुई बर्फबारी ने इन पेड़ों पर सफेद परत ओढ़ा दी है। देवदार, चिनार, कैजुरैना, चीड़ के पेड़ों की खूबसूरती देखते ही बन रही है। कोहरे, हल्की बूंदाबांदी और बर्फबारी ने यहां के मौसम को खुशनुमा कर दिया है। इस कारण यहां के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज हुई है। वहीं कश्मीर की बर्फबारी का असर समूचे उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है। अप्रैल में भी कई स्थानों पर ठंड महसूस की जा रही है।