राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, वेतन-भत्तों में जल्द होगा इजाफा, खाते में आएगी बड़ी रकम, इन्हें मिलेगा लाभ

इसमें विधायकों के वेतन में 20 हजार रुपये की बढ़ोतरी के साथ ही भत्तों बढ़ोतरी समेत अन्य लाभ प्रस्तावित है। इससे विधायकों के वेतन-भत्ते लगभग एक लाख रुपये तक बढ़ने की संभावना है।

DA News

Uttarakhand MLA Salary Allowances : उत्तराखंड के विधायकों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही वेतन भत्तों में भारी इजाफा होने वाला है।इसमें विधायकों के वेतन में 20 हजार रुपये की बढ़ोतरी के साथ ही भत्तों व वैयक्तिक सहायक के वेतन में बढ़ोतरी प्रस्तावित है। इससे विधायकों के खाते में एक से डेढ़ लाख रुपये तक राशि बढ़ने की संभावना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन कई अध्यादेश पटल पर रखे गए। इसमें विधायकों के वेतन-भत्ते बढ़ाने के लिए गठित तदर्थ समिति का प्रथम प्रतिवेदन भी सदन में प्रस्तुत किया गया।वर्तमान में विधायकों काे वेतन भत्ते के रूप में 2.90 लाख रुपये मिलते हैं।इस वृद्धि के बाद 70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा के सदस्यों को अब प्रतिमाह वेतन-भत्ते के रूप में लगभग 4 लाख रुपये मिल सकते हैं।हालांकि  यह सदन पर निर्भर करेगा कि वह तदर्थ समिति की संस्तुतियों को किस सीमा तक स्वीकार करता है।

Cashless इलाज का भी मिलेगा लाभ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधायकों को कैशलेस इलाज मिलेगा। राज्य सरकार की विधायक और पूर्व विधायक और उनके आश्रितों को कैशलेस इलाज देने की तैयारी है। यदि एम्स विदेश में उपचार की सिफारिश करता है तो भेजा जाएगा। विधायकों को गोल्डन कार्ड पर कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके तहत 40 हजार के रेलवे के कूपन और पेट्रोल के लिए 30 हजार प्रति माह नकद मिलेंगे।

सदन में आज क्या क्या होगा।

  • पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा CAG की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएगी
  • शहरी विकास मंत्री नगर पालिका विधेयक 2024 को पास करने का प्रस्ताव
  • मुख्यमंत्री लोक तथा निजी सम्पति क्षति वसूली विधेयक 2024 सदन में पारित ।
  • मुख्यमंत्री जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 2024 को पारित ।
  • खेल मंत्री उत्तराखंड खेल यूनिवर्सिटी विधेयक 2024 को पारित करेंगे
  • मुख्यमंत्री उत्तराखंड कारागार और सुधारात्मक सेवाएं 2024 विधेयक पारित करेंगे
  • शाम चार बजे आएगा अनुपूरक बजट, तकरीबन 5600 करोड़ का हो सकता है अनुपूरक बजट

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News