कर्मियों के लिए राज्य सरकार का बड़ा फैसला, 26 अगस्त से पहले होगा 2 महीने के एरियर का भुगतान, समय से पहले अगस्त के वेतन का भुगतान, 50.12 करोड़ रुपए आवंटित

Kashish Trivedi
Published on -

Employees Salary Hike, Honorarium Payment : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें 3 महीने के वेतन मानदेय का भुगतान किया जाएगा। मंत्री द्वारा इसकी घोषणा की गई है। इसके साथ ही हजारों कर्मचारियों के खाते में 3 महीने की राशि अंतरित की जाएगी।

ओणम से पहले उपलब्ध कराए जाएंगे मानदेय 

केरल के शिक्षा मंत्री द्वारा बड़ी घोषणा की गई है। शिक्षा मंत्री शिवनकुट्टी ने घोषणा की है कि स्कूल में दोपहर के भोजन पकाने वाले रसोइयों को जून जुलाई और अगस्त महीने के मानदेय ओणम से पहले उपलब्ध कराए जाएंगे।

अगस्त महीने के वेतन का भुगतान 5 सितंबर से पहले

बता दे की स्कूल रांची योजना के तहत राज्य के 12040 स्कूलों के 13611 रसोइयों को 3 महीने के वेतन और मानदेय का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही जून जुलाई के एरियर का भुगतान ओणम से पूर्व सहित अगस्त महीने के वेतन का भुगतान सितंबर से पहले कर्मियों के खाते में किया जाएगा।

50.12 करोड़ की अतिरिक्त सहायता स्वीकृत

योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा 50.12 करोड़ की अतिरिक्त सहायता स्वीकृत की गई है और राज्य कोषागार के माध्यम से लोक शिक्षा निदेशक के एकल नोडल खाते में जमा कर दी गई है। वहीं जिला और उप जिला शिक्षा कार्यालय के माध्यम से रसोइयों के बैंक खाते में राशि जमा की जाएगी। इसके साथ ही उन्हें दो महीने के एरियर का भुगतान ओणम से पहले किया जाना है।

कर्मचारियों को एडवांस वेतन की सुविधा उपलब्ध

बता दे कि इससे पहला राज्य सरकार द्वारा ओणम से पहले कर्मचारियों को एडवांस वेतन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही उन्हें 4000 रुपए बोनस के रूप में प्राप्त होंगे। कई कर्मचारियों के लिए त्यौहार भत्ते के रूप में उसे 2750 रुपए का भुगतान किया जा रहा है जबकि हितग्राहियों को राशन किट उपलब्ध कराई जा रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News