यूपी के मुजफ्फनगर में STF को मिली बड़ी सफलता, 4 टाइमर बम किए बरामद

STF gets big success:एसटीएफ मेरठ ने यूपी के मुजफ्फनगर में एक युवक को गिरफ्तार किया है। दरअसल इस युवक के पास से 4 टाइमर बम बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम जावेद बताया जा रहा है। वहीं अब आरोपी के साथ आईईडी बम बनाने को लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं मेरठ से बम स्कवॉयड बुलाया गया है।

Rishabh Namdev
Published on -

STF gets big success: एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार सुबह खालापार इलाके से आरोपी जावेद को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चार टाइमर बोतल बम बरामद किए गए हैं। यह बम उसने खुद ही मुजफ्फरनगर में बनाए हैं। जावेद ने STF को बताया कि यह बम एक महिला ने ऑर्डर देकर बनवाए थे। STF अब महिला की तलाश में जुटी है। आरोपी इससे पहले भी टाइमर बम बना चुका था। आरोपी की ननिहाल नेपाल में है। पुलिस आरोपी का नेपाल कनेक्शन भी खंगाल रही है।

अपने दादा से ही आईईडी बम बनाना सीखा :

STF की जानकारी के मुताबिक आरोपी जावेद पूर्व में रेडियो ठीक करने का काम करता था और उसके दादा के साथ पटाखे बनाने का काम भी करता था। जानकारी के अनुसार जावेद ने अपने दादा से ही आईईडी बम बनाना सीखा था। STF के एडिशनल एसपी ने बताया कि जावेद को मशीनों के बारे में भी अच्छी जानकारी है। आरोपी ने इससे पहले भी टाइमर बम बनाने की बात कुबूली है। फिलहाल इंटेलिजेंस ब्यूरो और एटीएस की टीमें भी जावेद से पूछताछ कर रही हैं।

STF की टीम ने चार टाइमर बोतल बम किए बरामद:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जावेद के पास से STF की टीम ने चार टाइमर बोतल बम (आईईडी) बरामद किए हैं। वहीं STF का कहना है की इन बम का इस्तेमाल किसी बड़ी प्लानिंग में किया जा सकता था। जानकारी देते हुए एसटीएफ के एसपी ने बताया की, इससे पहले भी आरोपी टाइमर बम बना चुका है। बता दें, आरोपी का कनेक्शन नेपाल तक बनाया जा रहा है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News