Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का समापन हो गया है। वहीं मतदान की प्रक्रिया 19 अप्रैल को शुरू होगी, जिसमें 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग की जाएगी। चुनाव आयोग के मुताबिक ‘उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में दोपहर 3 बजे तक चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है, जबकि अन्य भागों में शाम 6 बजे तक चुनावी रैलियां और उत्सव समाप्त हो गए हैं।’
प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ी:
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों ने जमकर तैयारियां की हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी जैसे अनेक प्रमुख नेताओं ने रैलियों और जनसभाओं में भाग लिया है। हर बड़े नेताओं ने अपनी पार्टी के लिए प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ी हैं। हालांकि अब कल यानी 19 अप्रैल को देश के कई हिस्सों में पहले चरण की वोटिंग होना हैं। दरअसल कई क्षेत्रों में पहले चरण की वोरिंग अत्यधिक मायने रखती हैं। ऐसे में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कल देखना होगा कि पहले चरण की वोटिंग में वोटिंग परसेंटेज कितना रहता हैं।
18वीं लोकसभा चुनाव को सात चरणों में विभाजित किया गया है। पहले चरण में 19 अप्रैल से शुरुआत हो रही है, जबकि सातवां और आखिरी चरण 1 जून को समाप्त होगा। वहीं चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे। पहले विभाजन में किस-किस राज्य में मतदान होगा। यह जानने के लिए आइए हम एक नजर डालें।
पहले चरण में इन राज्यों में होगा चुनाव:
उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, असम, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, मेघालय, त्रिपुरा, तमिलनाडु , मिजोरम, मणिपुर, पुडुचेरी, सिक्किम, नगालैंड, अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप।
मध्य प्रदेश के इन शहरों में कल होगा मतदान: छिंदवाड़ा, जबलपुर, सीधी, शहडोल, मंडला और बालाघ
राजस्थान के इन बड़े शहरों में होगा कल मतदान: जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, सीकर, गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, करौली-धौलपुर, नागौर और दौसा