नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का असर उड़ानों पर, लगभग दोगुने हुए हवाई किराए

डेस्क रिपोर्ट। पिछले डेढ़ साल से भी ज्यादा समय से कोरोना ने लोगों को और कंपनियों को आर्थिक रूप से तोड़ दिया है और अब जब धीरे-धीरे हालात सुधरने शुरू हुए तो कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया, इंसानों पर असर के साथ ही अब ओमिक्रॉन का असर ट्रैवल इंडस्ट्री पर भी दिखने लगा है। एयरलाइन कंपनियों ने कई इंटरनेशनल रूट पर हवाई किराया बढ़ा दिया है।

भारत से अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई और कनाडा जैसे देशों के लिए हवाई किराए दोगुने तक हो गए हैं। इंटरनेशनल डेस्टिनेशन की हवाई यात्रा करने वालों की परेशानियां यहीं खत्म नहीं हो रही हैं। ओमिक्रॉन से बचाव के लिए केंद्र सरकार की तरफ से लागू नई गाइडलाइन भी मंगलवार यानि आज आधी रात से लागू हो रही है। इन गाइडलाइंस में तय की गई प्रोसेस के कारण यात्रियों को एयरपोर्ट पर भी 6 घंटों तक इंतजार करना पड़ सकता है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur