MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

भारत में भुखमरी का लेवल चिंताजनक, ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 7 पायदान नीचे खिसका

Written by:Harpreet Kaur
भारत में भुखमरी का लेवल चिंताजनक, ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 7 पायदान नीचे खिसका

दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021 में भारत 116 देशों में 101 वें स्थान पर खिसक गया है। पिछले साल यानी 2020 में भारत 107 देशों में 94वें स्थान पर था। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में लोग कोविड-19 और इसके चलते लगाई गई पाबंदियों से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। रिपोर्ट को आयरिश एजेंसी कंसर्न वर्ल्डवाइड और जर्मन आर्गनाइजेशन वेल्ट हंगर हिल्फ़ ने संयुक्त रूप से तैयार किया है।

”कुछ नही छिपाएंगे” ने सुहागरात में ही पति-पत्नी का रिश्ता तोड़ा, आखिर क्या थी वजह

इस रिपोर्ट में भारत में भुखमरी के स्तर को ‘चिंताजनक’ बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, पड़ोसी देश जैसे नेपाल (76), बांग्लादेश (76), म्यांमार (71) और पाकिस्तान (92) भी ‘अलार्मिंग’ हंगर कैटेगरी में हैं। चीन, ब्राजील और कुवैत सहित अठारह देशों ने टॉप रैंक हासिल किया है। इनका GHI स्कोर पांच से कम है। भारत का GHI स्कोर 27.5 है।

Bhind News : बिजली घर के पास संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

GHI स्कोर का कैलकुलेशन चार इंडिकेटर्स पर किया जाता है- अंडर नरिशमेंट; चाइल्ड वेस्टिंग (पांच साल से कम उम्र के बच्चे जिनका वजन उनकी हाइट के हिसाब से कम है), चाइल्ड स्टंटिंग (पांच साल से कम उम्र के बच्चे जिनकी उम्र के मुताबिक हाइट कम है) और चाइल्ड मॉर्टेलिटी (पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर)। GHI सीवियरटी स्केल पर 9.9 से कम या बराबर के स्कोर को लो माना जाता है। 10-19.9 के स्कोर को मॉडरेट, 20.0-34.9 को सीरियस, 35.0-49.9 को अलार्मिंग और 50.0 से ज्यादा या बराबर के स्कोर को एक्सट्रीमली अलार्मिंग माना जाता है।

लिस्ट में भारत से पीछे केवल ये देश

देश रैंक जीएचआई स्कोर
पापुआ न्यू गिनी 102 27.8
अफगानिस्तान 103 28.3
नाइजीरिया 103 28.3
कॉन्गो 105 30.3
मोजाम्बिक 106 31.3
सिएरा लियोन 106 31.3
तिमोर लेस्टे 108 32.4
हैती 109 32.8
लाइबेरिया 110 33.3
मैडागास्कर 111 36.3
डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो 112 39.0
चैड 113 39.6
सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक 114 43.0
यमन 115 45.1
सोमालिया 116 50.8