नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह द्वारा की गई सिफारिश के मुताबिक कोविशील्ड (covishield) कि दूसरी डोज अब 8 से 16 हफ्ते के बीच लगाई जा सकती है। फिलहाल पूरे देश में टीकाकरण अभियान के तहत को कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज 3 महीने यानि 12 से 16 हफ्ते के बाद लगाया जाता है। सूत्रों के मुताबिक जिसे घटाकर आठ से 16 हफ्ते करने की सिफारिश एनटागी ने की है, हालांकि कोवैक्सीन (covaxin) में किसी प्रकार के बदलाव की सिफारिश ग्रुप द्वारा नहीं की गई है, इसलिए को वैक्सीन की 28 तीनों के बीच ही लगाई जाएगी।
यह भी पढ़े… Nokia C21: आकर्षक फीचर्स के साथ लॉन्च होगा Nokia का नया स्मार्टफोन, करीब ₹10,090 होगी कीमत
तो दूसरी तरफ कोविशील्ड को लेकर कई बदलाव होने की संभावनाएं हैं। सूत्रों के मुताबिक वैज्ञानिक रिपोर्टों का कहना है कोविशील्ड की दूसरी डोज यदि 8 से 16 हफ्ते के बीच भी लगाई जाए तो एंटीबॉडी उसी तरह से बनेगा जिस तरीके से 12 से 16 हफ्ते के बाद दूसरी डोज देने पर बनता है। इस सिफारिश को मद्देनजर रखते कोविशील्ड को लेकर बदलाव हो सकते हैं, इससे टीकाकरण अभियान में भी तेजी आएगी और टीका लेने के लिए लोगों को 3 महीने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आंकड़ों के मुताबिक अब तक भारत के ज्यादातर आबादी को कोविशील्ड हीं लगाई गई है। शुरुवाती दौर में कोविशील्ड के पहले और दूसरे डोज में सिर्फ 6 से 8 हफ्ते का गैप रखा गया था, जिसे पिछले साल एनटागी के सिफारिश पर ही 12 से 16 हफ्ते कर दिया गया था।