पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ, विभाग ने जारी किए आदेश

employees news

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी पेंशनर्सके लिए 2022 एक अच्छा साल साबित हो सकता है। दरअसल मोदी सरकार (Modi Government) ने सरकारी पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है। वैसे कर्मचारी जिन्होंने 1 जनवरी 2004 से पहले सरकारी नौकरी ज्वाइन की है। उन्हें पुरानी पेंशन योजना (Old pension scheme) का लाभ दिया जा रहा है। दरअसल वैसे पेंशनर्स,जिन्होंने एक जनवरी 2004 से पहले सरकारी नौकरी शुरू की है लेकिन उनकी बहाली उस तारीख के बाद हुई है। ऐसे लोगों को नेशनल पेंशन सिस्टम में शामिल किया गया है जबकि ऐसे लोग पुरानी पेंशन पाने (Old Pension) की पात्रता रखते हैं। इस मामले में पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग (Department of Pension & Pensioners Welfare) ने आदेश जारी किया है।

मोदी सरकार कि नियम के तहत ऐसे पेंशनर्स, जिन्होंने एक जनवरी 2004 से पहले सरकारी नौकरी ले ली है लेकिन उनकी बहाली उस तिथि के बाद हुई है। उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने कहा कि कई विभागों द्वारा अभी आदेश पर अमल नहीं किया जा रहा है। आदेश के बावजूद कई कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi