चोरों ने चुरा लिए पुल के 4500 नट-बोल्ट, मरम्मत में जुटा प्रशासन, तलाश में जुटी पुलिस

यमुनानगर, डेस्क रिपोर्ट। हरियाणा (Haryana) के यमुनानगर (Yamuna Nagar) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर आवर्धन नहर पर बने पुल की हालत टूटने जैसी हो रही है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्टील और गर्डर का पुल बना हुआ है, जिसके 4500 से ज्यादा स्टील नट और बोल्ट गायब हैं। ग्रामीणों ने नट बोल्ट चोरी होने की सूचना परियोजना प्रबंधक को दी है।

ग्रामीणों द्वारा मिली सूचना के बाद परियोजना प्रबंधक और अथॉरिटी इंजीनियर द्वारा ब्रिज का निरीक्षण किया गया। तभी पता चला कि कई नट बोल्ट चोरी हो गए हैं। जांच अभी भी की जा रही है। NH 344 हरियाणा को उत्तर प्रदेश से जोड़ता है और यमुना नहर से 400 मीटर दूर बना हुआ है। इंजीनियरिंग कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने पुलिस में नट बोल्ट चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। यमुनानगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 379 के तहत एफ आई आर दर्ज कर ली है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।