TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन पर फूटा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का गुस्सा, संसद शीत सत्र से किया निष्कासित

Diksha Bhanupriy
Published on -

Derek O Brien Suspended: बीते दिन संसद की सुरक्षा में चूक का जो मामला सामने आया है वह लगातार तूल पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। दोनों ही सदनों में विपक्षी सांसद हंगामा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसका असर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है जो बार-बार स्थगित करनी पड़ रही है। विपक्षी सांसदों का कहना है कि इस बारे में गृह मंत्री को सदन में बयान देना चाहिए साथ ही संसद की सुरक्षा को लेकर चर्चा भी होनी चाहिए। इसी तरह का माहौल राज्यसभा में देखने को मिला जब सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के ही सांसद हंगामा कर रहे थे। इस दौरान टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कुछ ऐसा किया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुस्से में आ गए और उन्होंने तुरंत ही टीएमसी सांसद को बाहर कर दिया।

डेरेक ओ ब्रायन ने किया हंगामा

बता दें कि राज्यसभा में जब हंगामा चल रहा था उस समय इस हंगामे को बढ़ाते हुए डेरेक ओ ब्रायन वेल में पहुंचे और यहां पर नारेबाजी करते हुए स्पीकर की चेयर की तरफ बढ़ने लगे। उन्हें इस तरह की हरकत करता देख स्पीकर जगदीप धनखड़ को गुस्सा आ गया और उन्होंने ब्रायन को बाहर जाने के लिए कहा। हालांकि, इस दौरान भी सांसद की नारेबाजी जारी रही। ब्रायन का ये व्यवहार देखकर स्पीकर काफी गुस्से में थे और उन्होंने अपमानजनक व्यवहार के आरोप में टीएमसी सांसद को सदन से सस्पेंड कर दिया है। इस दौरान धनखड़ की विपक्षी सांसदों के साथ बहस बाजी भी हुई और वह काफी गुस्से में दिखाई दिए।

Derek O Brien

पीयूष गोयल ने रखा प्रस्ताव

बता दें कि टीएमसी सांसद के व्यवहार को अपमानजनक ठहराने के बाद जब राज्यसभा के नेता पीयूष गोयल ने उन्हें सस्पेंड करने का प्रस्ताव सदन में रखा तो उपराष्ट्रपति ने तुरंत ही इसे मंजूर कर दिया। अब शीतकालीन सत्र के बचे हुए सत्रों में डेरेक उपस्थित नहीं हो सकेंगे क्योंकि उन्हें निष्कासित कर दिया गया है। इस मामले पर डेरेक ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

विपक्षी सांसदों ने किया हंगामा

धनखड़ ने जैसे ही घोषणा करते हुए कहा कि “डेरेक ओ ब्रायन को इस सत्र की बची हुई अवधि के लिए निलंबित किया जाता है।” वैसे ही विपक्षी सांसदों ने फिर से हंगामा करना शुरू कर दिया। वह सभी ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ जैसे नारे लगाते हुए स्पीकर की कुर्सी के पास पहुंच गए। हंगामे के बीच प्रश्न काल को फिर से आरंभ करने की कोशिश की गई लेकिन नारेबाजी के चलते यह नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News