लोकसभा चुनाव के पहले TMC को लगा झटका, मिमी चक्रवर्ती ने सांसद पद से दिया इस्तीफा, जानिए वजह

MC की सांसद अभिनेत्री मिमी चक्रवती ने सासंद पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके लिए मिमी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

Shashank Baranwal
Published on -
Mimi Chakraborty

Mimi Chakraborty Resign: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, TMC की सांसद अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने गुरूवार को सासंद पद से इस्तीफा दे दिया है, जिससे पार्टी में खलबली मची हुई है। फिलहाल, सीएम ने इस इस्तीफे को मंजूर नहीं किया है। बता दें कि अभिनेत्री ने यह फैसला ममता बनर्जी से मिलने के बाद लिया है।

जानिए क्या है इस्तीफा देने की वजह?

अभिनेत्री मिमी ने मीडिया से बात करते हुए अपने इस्तीफे की वजह बताई। इस दौरान उन्होंने अपने संसदीय इलाके में TMC के स्थानीय नेताओं के प्रति नाराजगी बताई। वो स्थानीय नेतृत्व से खुश नहीं थी। हालांकि, मिमी चक्रवर्ती ने अपने इस्तीफे को लोकसभा अध्यक्ष के सामने पेश नहीं किया है। इससे यह जाहिर होता है कि उन्होंने इस बात का महज ऐलान किया है और इसे औपचारिक रूप से उनका इस्तीफा नहीं माना जाएगा।

जादवपुर सीट से बनी थीं सांसद

गौरतलब है कि मिमी चक्रवती को लोकसभा चुनाव 2019 में TMC की तरफ से पश्चिम बंगाल की जादवपुर सीट से सांसद का उम्मीदवार बनाया था, जहां मिमी चक्रवर्ती ने बीजेपी उम्मीदवार अनुपम हाजरा को हराया था। इस दौरान उनको 6 लाख 88 हजार 472 वोट मिले थे जबकि अनुपम हाजरा को 3 लाख 93 हजार वोट मिले थे।

 


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News