Travel Tourism : उत्तराखंड घूमने के लिए काफी ज्यादा लोग जाते हैं। यह एक पवित्र स्थल में से एक हैं। इसे ऋषियों की भूमि के नाम से जाना जाता हैं। आपको यहां घूमने के लिए काफी सारे मंदिर और पवित्र स्थल मिल जाते हैं। इसके अलावा आप यहां की हसीन वादियों में भी खुल कर जीवन एन्जॉय कर सकते हैं। आज हम आपको सबसे कम बजट में ऋषिकेश की यात्रा कैसे करना हैं, वहां क्या क्या घूमने का हैं, कितने रूपये में आप सफर कर सकते हैं ये सब बताने जा रहे हैं, तो चलिए जानते है –
ऋषिकेश का सफर –
उत्तराखंड की सबसे पवित्र जगह ऋषिकेश प्राचीन मंदिरों के साथ एडवेंचरस एक्टिविटी के लिए जाना जाता हैं। हर साल यहां हजारों नहीं लाखों भक्त घूमने के लिए आते है। सबसे ज्यादा लुफ्त यहां आप प्राकृतिक सौन्दर्य का ले सकतें हैं। यहां आपको राम झूला, लक्ष्मण झूला के साथ कई सारी जगह घूमने के लिए मिलती हैं जो बेहद खूबसूरत हैं।
कहा जाता है कि भगवान श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण ने यहां पर एक बार गंगा नदी को एक रस्सी से बने पुल के पार किया था। जिसके बाद यहां पुल बनाया गया, जिसका नाम लक्ष्मण झूला रखा गया। ये ऋषिकेश का एक प्रमुख स्थल हैं। आप अगर ऋषिकेश घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप मां गंगा के साथ-साथ कई प्राकृतिक जगहें का दीदार कर सकते हैं। आपको बता दे, ऋषिकेश में आपको वाटरफॉल देखने के साथ हसीन वादियों के बीच घूम वहां के खूबसूरत नज़रों को निहारने के लिए कई जगह मिल जाएगी है, जहां आप सबसे कम रूपये में घूम सकते हैं। आपका बजट काम है तो यहां जाने सब कुछ –
आप सिर्फ 2000 रुपये में ऋषिकेश की यात्रा –
आप का बजट कम है तो आप ऋषिकेश आने के लिए बस और ट्रैन का रुख कर सकते हैं। इसका टिकिट आपको 200 से लेकर 500 तक ही पड़ेगा। इसके अलावा यहां आपको लोकल ट्रांसपोर्ट मिल जाएंगे जिससे आप कम दाम में सफर कर अच्छी-अच्छी जगह घूम सकेंगे। साथ ही रुकने के लिए आपको सस्ती होटल्स और रूम्स मिल जाएंगे। जहां आप मात्र 500 रुपए में रूम ले सकेंगे। इसके अलावा खाने पीने के लिए आपको यहां बजट फ्रेंडली रेस्टोरेंट्स मिल जाएंगे जहां आप 200 रूपये में खाना खा सकेंगे। साथ ही स्ट्रीट फ़ूड का जायका भी आप ले सकते हैं। ये आपको 100 रुपये के अंदर में मिल जाएगी। ऐसे में आप मात्र 2000 रुपए में ऋषिकेश की यात्रा कर सकते हैं।
ऋषिकेश में इन जगहों का कर सकते हैं दीदार –
- लक्ष्मण झूला
- शाम की आरती के लिए त्रिवेणी घाट
- राफ्टिंग के लिए गंगा घाट
- पटना वॉटरफॉल
- त्रिंबेश्वर मंदिर
- परमार्थ निकेतन आश्रम
- मुनि की रेती
- वशिष्ठ गुफा
- बीटल्स आश्रम