Transfer 2023 : राज्य में तबादले का दौर जारी है। बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों के तबादले किए जा रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर से थोक बंद अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है।
मुंगेली छत्तीसगढ़ में अधिकारियों के तबादले करते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए है। कुल 31 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
इनके हुए तबादले
जिन अधिकारियों के तबादले किए हैं,
- उसमें विश्वजीत सिंह को प्रभारी यातायात शाखा
- प्रमोद कुमार डनसेना को थाना प्रभारी सरगांव,
- केसर पराग बंजारा को थाना प्रभारी फास्टरपुर
- सत्यम कुमार चौहान को प्रभारी साइबर सेल,
- ज्ञानचंद भोंसले को थाना जरहगांव,
- निर्मल घोष को थाना लोरनी,
- नरेश साहू को थाना सरगांव,
- गुलाब राजपूत को थाना सरगांव
- अनुज डेहरिया को थाना लालपुर
- राजेश कुमार बंजारे को थाना डिंडोरी
- देवेंद्र कुमार नागरिको थाना डिंडोरी
- भागवत साहू को थाना डिंडोरी
- उमेश गोयल को चौकी खुड़िया नियुक्त किया गया है।
यहां देखें लिस्ट