CG Transfer News: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के 5 अफसरों को इधर से उधर किया गया है।इसमें दुर्ग, बिलासपुर और जगदलपुर में नवीन पदस्थाना मिली है।इससे पहले पिछले हफ्ते आईएएस आईपीएस समेत कई पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया था।
जारी आदेश के अनुसार, एचके जोशी अपर आयुक्त को प्रक्षेत्र दुर्ग एवं मुख्यालय नवा रायपुर से प्रक्षेत्र नवा रायपुर एवं मुख्यालय नवा रायपुर भेजा गया है। अपर आयुक्त अजीत सिंह पटेल प्रक्षेत्र रायपुर एवं नवा रायपुर को प्रक्षेत्र बिलासपुर, एमडी पनारिया अपर आयुक्त प्रक्षेत्र बिलासपुर प्रक्षेत्र-दुर्ग, एसके भगत अपर आयुक्त को प्रक्षेत्र जगदलपुर को प्रक्षेत्र रायपुर और एचके वर्मा अपर आयुक्त को मुख्यालय, नवा रायपुर प्रक्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है।

झारखंड में भी आईपीएस के तबादले
- झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने 7 IPS अफसरों के तबादले किए है। गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, महानिदेशक सह महासमादेष्टा (गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं) रहे अनिल पालटा को महानिदेशक (रेल, झारखंड) भेजा गया है।पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे एमएस भाटिया को अगले आदेश तक महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा (गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं) के पद पर पदस्थापित किया गया है।
- पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजन) रहे पंकज कंबोज को वेतनमान में प्रबंध निदेशक (झारखंड पुलिस हाऊसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड) भेजा गया है।
- पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे शुभम कुमार खंडेलवाल को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सिमरिया) और पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे गौरव गोस्वामी को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (पतरातू) के पद पर पदस्थापित किया गया है।
- पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे वेदान्त शंकर को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (किस्को) और पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे शिवम प्रकाश को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (चक्रधरपुर) के पद पर पदस्थापित किया गया है।