Transfer News 2024 : छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर लगातार जारी है। आईएएस आईपीएस अफसरों के बाद अब सामान्य प्रशासन विभाग ने 10 अनुभाग अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। इसके अलावा गरियाबंद और दुर्ग जिले में 2 डॉक्टर्स के प्रभार बदलने का भी आदेश जारी किया गया है।
जानिए किस अधिकारी को क्या सौंपी जिम्मेदारी
- सचिवालय सेवा के अनुभाग अधिकारियों में वीरेंद्र कुमाार मिर्चे, कमलेश कुमार गजभिये, नंदकुमार मेश्राम, मनीराम रात्रे, कुमस कांत, बसंत कुमार ध्रुव, लीलाम्बर ओहदार, सुदर्शन यादव, वीरेंद्र कुमार और कुंजलाल यादव के ट्रांसफर आदेश जारी हुए।
- वीरेंद्र कुमार मिर्ची को सामान्य प्रशासन अधीक्षण तो कमलेश कुमार गजभिये को सुशासन एवं अभिसरण विभाग, नंद कुमार मेश्राम को जेल विभाग, मनीराम रात्रे को मछली पालन विभाग, कुसुम कांत को कौशल विकास तकनीकी शिक्षण रोजगार विभाग, बसंत कुमार ध्रुव को वित्त विभाग, नीलांबर ओहदार को सामान्य प्रशासन विभाग कक्ष-13, सुदर्शन यादव को लोक निर्माण विभाग,और कुंज लाल यादव को गृह विभाग एनआरआई सेल की जिम्मेदारी दी गई है।
यूपी में भी डॉक्टरों के तबादले
यूपी के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के निरीक्षण के बाद बछरावां सीएचसी के चार डॉक्टरों का तबादला कर दिया गया है। चिकित्सकों को नई सीएचसी में ज्वॉइन करके चिकित्सीय सेवा देने के आदेश दिए गए हैं। लालगंज सीएचसी के एक चिकित्सक को भी दूसरे अस्पताल भेजा गया है। बछरावां सीएचसी में तैनात चिकित्सक डॉ. नमृता राय को जतुआ-टप्पा सीएचसी ,डॉ. पारुल सिंह का बछरावां से शिवगढ़,चिकित्सक डॉ. हुमा कौशर को बेलाभेला सीएचसी और डॉ. संजीव शुक्ला को बछरावां से शिवगढ़ सीएचसी में ज्वॉइन करने का आदेश दिया गया है। लालगंज सीएचसी में तैनात रहे चिकित्सक डॉ. राजकिशोर तिवारी को जतुआ-टप्पा सीएचसी भेजा गया है।