नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से बड़ी खबर मिल रही है। यहां एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के अलावा हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं।झटके महसूस होने पर कुछ लोग अपने घरों व दुकानों से बाहर भी निकल आए। लोगों में दहशत का माहौल है। पिछले महीने के आखिर में भी दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में झटके महसूस हुए।
मिली जानकारी के अनुसार, करीब 10 बजे जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से लेकर दिल्ली एनसीआर तक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान (Afghanistan) था और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.5 मापी गई है। भूकंप का झटके पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश (Punjab, Haryana, Chandigarh, Uttarakhand and Himachal Pradesh)में भी महसूस किए गए हैं।भूकंप से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन भूकंप के बाद लोग दहशत में है।