केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का बेटा गिरफ्तार, जांच में सहयोग न देने के कारण हुई गिरफ्तारी

Published on -

लखीमपुर खीरी डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी  के बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने शनिवार सुबह ही क्राइम ब्रांच के सामने सरेंडर किया था। पुलिस को पूछताछ में काफी अहम सबूत मिलने की बात कही जा रही है और आशीष को जांच में सहयोग नहीं करने की वजह से गिरफ्तार किया गया है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अमित मिश्र के बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अरुण यादव के बयान पर कैलाश का तंज- “कांग्रेस में फसल चुराने की आदत”

लखीमपुर खीरी में हुई घटना में उसकी तथाकथित भूमिका के चलते पुलिस ने उसे संमंन जारी किया था। वह शनिवार सुबह लगभग 10:30 बजे क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचा था। एसआईटी ने उससे व्यापक पूछताछ की और 40 से ज्यादा सवाल पूछे, लेकिन बताया जा रहा है कि उसने पूछताछ में सहयोग नहीं किया और इसलिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।कल उसे कोर्ट मे पेश किया जाऐगा और पुलिस रिमान्ड मागेगी। इस गिरफ्तारी के बाद इस बात की भी अब उम्मीद बढ़ गई है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी अपने पद से इस्तीफा दे जिसकी विपक्ष माग कर रहा है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News