नेताओं पर कोरोना का कहर, अब इस दिग्गज नेता की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट

देश में जारी कोरोना (Coronavirus) के कहर के बीच कई नेताओं के पॉजिटव होने की खबरें आ रही हैं| अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इससे पहले उत्तर प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की कोरोना के चलते ही मौत हो गई है। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जांच कराई। जांच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटीन कर लें और आवश्यकता अनुसार अपनी जांच करा लें। डॉक्टर की सलाह पर मैं वर्तमान में अपने आवास पर होम क्वारंटाइन हूँ। मेरा सभी प्रदेश्वासियों से निवेदन है कि पूरी सावधानी बरतें और सरकार की गाइडलाइन का सख़्ती से पालन करे।

गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना पॉजिटिव
इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. अमित शाह को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है| उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं|

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 54,736 नए पॉजिटिव केस मिले हैं और 853 मौतें हुई हैं। देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 17,50,724 हो गई है और अबतक 37,364 लोगों की मौत हुई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News