Transfer 2023 : अधिकारियों के थोकबंद तबादले, आईपीएस सहित कई को मिली नवीन पदस्थापना, यहां देखें लिस्ट

आईपीएस सहित कई अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। तत्काल प्रभाव से उन्हें नवीन पदस्थापना ग्रहण करनी होगी।

Transfer 2023, Officers Transfer 2023 : राज्य में तबादले का दौर जारी है। बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों के तबादले किए जा रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर से अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों के दरवाजे किए गए हैं। कई आईपीएस अधिकारी को नवीन तैनाती दी गई है। इसके अलावा पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। जल्द से जल्द प्रभार ग्रहण कर उन्हें इसकी जानकारी विभाग को उपलब्ध करानी होगी।

इनके हुए तबादले

  • आनंद कुमार को पुलिस महानिदेशक, अपराध शाखा अपराध अनुसंधान विभाग उत्तर प्रदेश नियुक्त किया गया है
  • नीरा रावत को अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश 112 नियुक्त किया गया है
  • अशोक कुमार सिंह को संबद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ भेजा गया है।

पीसीएस के तबादले

  • राम शंकर प्रथम, अलीगढ़ के नए मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं।
  • श्याम कुमार को एसडीएम गोंडा
  • रश्मि कुमारी को एसडीएम मुरादाबाद
  • आसाराम वर्मा को एसडीम मिर्जापुर जबकि
  • सचिन राजपूत को एसडीएम मुरादाबाद नियुक्त किया गया है।

यहां देखें लिस्ट

Transfer 2023 : अधिकारियों के थोकबंद तबादले, आईपीएस सहित कई को मिली नवीन पदस्थापना, यहां देखें लिस्ट

पुरुषों के लिए फायदेमंद हे ये सुपर फूड्स खाने से बड़ेगी ताकत ज्यादा मुली खाने से सेहत को होते है ये 7 नुकसान salaar : प्रभास का डेड्ली लुक, रॉकी भाई जैसा टशन बुद्धि से सफलता हासिल करेंगे मेष और मकर राशि के जातक