UP Weather alert Today : उत्तर प्रदेश के मौसम में आज मंगलवार से फिर बदलाव देखने को मिलेगा। बंगाल की खाड़ी में बने नए चक्रवात के चलते अगले 48 घंटों में अच्छी बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान बादलों की आवाजाही बढ़ने के साथ पूर्वी और पश्चिमी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के 29 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को अधिकतम तापमान कई हिस्सों में 36 डिसे तक पहुंच सकता है, वही न्यूनतम तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
क्या कहता है यूपी मौसम विभाग
यूपी मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवात सक्रिय हो रहा है, वही चक्रवात के अगले दो दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है, इसके प्रभाव से यूपी में अच्छी बारिश के आसार है।इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होगी, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। साउथ उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी अगले दो दिन तक भारी बारिश और आंधी के साथ बिजली गिरने की संभावना है। तेज हवा और हल्की से मध्यम और तेज बारिश का सिलसिला इन क्षेत्रों में गुरुवार तक जारी रहेगा।
आज इन जिलों में बारिश के आसार
- यूपी मौसम विभाग के मुताबिक आज मंगलवार को रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली में आंधी-बारिश के आसार हैं।
- मंगलवार को मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर में बादल गरजने के साथ-साथ बिजली गिरने की उम्मीद है।
- संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है।
- रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, गोंडा, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, प्रयागराज, संतरविदास नगर, मिर्जापुर, जौनपुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी और गाजीपुर में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है।
- श्रावस्ती, बलरामपुर,गोंडा, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया मऊ में आंधी तूफान के साथ आकाशीय बिजली की चमक देखने को मिल सकती है.
पूरे हफ्ते का हाल
- यूपी मौसम विभाग की मानें तो यूपी में बारिश का यह दौर 25 सितंबर तक जारी रह सकता है। 20 सितंबर को पश्चिमी यूपी की अपेक्षा पूर्वी यूपी में ज्यादा जगहों पर बारिश होने के आसार है।
- बुधवार को पूर्वी यूपी में कई जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है जबकि पश्चिमी यूपी में एक दो जगहों पर ही हल्की बारिश होने की संभावना है । इस दौरान पश्चिमी, पूर्वी यूपी दोनों हिस्सों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है।
- 22 सितंबर तक प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में ही हल्की बारिश हो सकती है। प्रदेश में 23 सितंबर तक पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश का अनुमान है, हालांकि कहीं भी मूसलाधार बारिश की आशंका नहीं है।
- 21, 22, 23 और 24 सितंबर को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं।