MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

UP Weather: अगले 72 घंटे इन जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवा का ऑरेंज अलर्ट, गिरेगा तापमान, जानें IMD पूर्वानुमान

Written by:Kashish Trivedi
Published:
UP Weather: अगले 72 घंटे इन जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवा का ऑरेंज अलर्ट, गिरेगा तापमान, जानें IMD पूर्वानुमान

UP Weather, IMD UP Weather :उत्तर प्रदेश में मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव हुए है। ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। मौसम विभाग बरेली 24 घंटे में के जिले में ओले के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। वहीं किसानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। कुछ जिलों में हल्की बौछारें देखने को मिली है।

ओलावृष्टि का पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गुरुवार से ही प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिला है। हल्की बारिश हुई तेज हवा चलने से गर्मी से राहत मिली। हालांकि 72 घंटे के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है। जिन जिलों में ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जारी किया गया। उसमें कुशीनगर, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, भदोही, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर बागपत शामिल है।

इन क्षेत्रों में ओलों के साथ बारिश

वहीं मौसम विभाग द्वारा मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत में ओलावृष्टि के साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।

3 दिनों में प्रदेश में तेज आंधी और तूफान सहित बारिश की संभावना 

मौसम विभाग द्वारा अगले 2 से 3 दिनों में प्रदेश में तेज आंधी और तूफान सहित बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं अगले दो दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। ओलावृष्टि होने की संभावना भी बनी हुई है। सुबह बारिश से मौसम में बदलाव नजर आ रहे हैं। लखनऊ में आसमान में बादल छाए हुए हैं। बादलों का आवागमन जारी रहेगा। वही तापमान में 10 डिग्री की गिरावट देखी जा रही है।

सुबह घने बादल छाए रहे

प्रयागराज में भी तापमान में गिरावट देखी गई है। शनिवार को सुबह घने बादल छाए रहे। तापमान में 5 डिग्री की गिरावट देखी गई है। इसके साथ ही कई जगह पर बारिश हुई हैv मौसम विभाग द्वारा अगले 4 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सुबह 5:00 बजे हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई है। कई स्थानों पर रिमझिम फुहारों का सिलसिला जारी है। 22 मार्च को आसमान में बादल छाए रहे। गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। वहीं हिमालय के पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति उत्पन्न होने की वजह से मौसम का रुख बदल गया है। एक साथ दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। तेज ठंडी हवा चल रही है। गरज चमक के साथ बारिश की अधिक संभावना जताई गई है।

 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार

इधर नोएडा में बादलों का आवागमन का असर दिख रहा है। लगातार गर्म होते मौसम से लोगों को राहत मिली है। वहीं गाजियाबाद में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया गया है।हालांकि कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई हो सकती है। इसके साथ ही 15-20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। सुबह हल्की ठंडक महसूस हुई है। सोमवार को दोनों शहरों में अधिकतम तापमान में गिरावट देखी गई है। वहीं तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया है।