UP Weather, IMD UP Weather : उत्तर प्रदेश में फिलहाल चार से पांच दिनों तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। मानसून की अत्यधिक सक्रिय होने की वजह से शनिवार तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के लोगों को भीषण उमस और गर्मी से राहत मिलेगी। पूर्वांचल के कई जिलों में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मानसून की अत्यधिक सक्रिय होने की वजह से मानसून का सिलसिला शुरू हुआ है। पूर्वांचल सहित 30 जिलों में भारी से तेज भारी बारिश का पूर्वानुमान जिताया गया। वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश और अवध क्षेत्र में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
पूर्वांचल तक भारी बारिश की चेतावनी जारी
पंजाब हरियाणा सहित राजधानी दिल्ली में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। जिसका असर उत्तर प्रदेश पर पड़ेगा। गुरुवार 24 अगस्त को पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वांचल तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान वज्रपात और तूफान का भी पूर्वानुमान जताया गया है। गुरुवार को प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई। दरअसल पश्चिम मध्य और तराई बेल्ट से जुड़े जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बंगाल की खाड़ी की नमी
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मानसून की वर्तमान स्थिति प्रदेश से गोरखपुर से गुजरकर कर अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से हरी पूर्व हवाओं से सक्रिय है। जिसके कारण बंगाल की खाड़ी की नमी भी उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रही है। पूर्वांचल के कई इलाके में भारी बारिश का दौर जारी है सोमवार से शुरू हुई। बारिश की गतिविधि शनिवार तक जारी रहने वाली है। प्रदेश के लगभग सभी स्थानों पर हल्की बारिश रिकार्ड की जाएगी।
अति तेज बारिश का पूर्वानुमान
सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अमरोहा सहित शामली, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, कासगंज, मैनपुरी, कन्नौज, कानपुर देहात, जालौन के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। वही अमेठी प्रयागराज जौनपुर संत रविदास नगर वाराणसी मिर्जापुर चंदौली और सोनभद्र में अति तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वही रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोंडा, आजमनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, गाज़ीपुर, कुशीनगर और बलिया में भी माध्यम से भारी बारिश का येलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 26 से 29 अगस्त के बीच पश्चिम उत्तर प्रदेश के एक दो स्थान सहित पूर्वांचल के कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
22 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी
शुक्रवार को कई स्थानों पर तेज बारिश को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज 62 से अधिक जिलों में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश की गतिविधि जारी रहेगी। 22 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।। फिरोजपुर में अत्यधिक बारिश से बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है जिसके बाद भी ऐसे द्वारा एक से आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। तेज आंधी पानी के साथ बिजली गिरने का भी पूर्वानुमान जताया गया है।
24 घंटे में सबसे अधिक बारिश 23 मिली मीटर लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी में रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा एटा ,सीतापुर में भी इस सेंटीमीटर जबकि कानपुर, बदायूं, बरेली और ललितपुर में 18 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है। शाहजहांपुर, हरदोई और सीतापुर में 13 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है।