डेस्क रिपोर्ट। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने अप्रेंटिस के 150 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर काम करने के इच्छुक कैंडिडेट 7 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता तय की गई है उसमें कैंडिडेट्स ने मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई, बीटेक, डिप्लोमा किया हो।
यह भी पढ़े.. HC का बड़ा एक्शन, लापरवाह कर्मचारियों पर लगाया 1 लाख 40 हजार रुपए का जुर्माना, आदेश जारी
वही डीआरडीओ में निकाली गए इन रिक्त पदों के लिए कैंडिडेट्स की आयु सीमा 18 साल से ऊपर तय की गई है, यानि आवेदकों की आयु 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके साथ ही 8,000 से 9,000 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा। डीआरडीओ में इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार दी हुई इस ऑफिशियल वेबसाइट https://rcilab.in/SiteAssets/JRFAPPRENTICE2022/index.html के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
