IRCTC के इस स्पेशल टूर में कीजिये दक्षिण भारत के प्रसिद्द मंदिरों के दर्शन, यहां देखें शेड्यूल

यदि आप दिव्य दक्षिण दर्शन यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं तो जल्दी से अपनी सीट रिजर्व करा लीजिये। इस टूर में LTC की पात्रता रखने वाले कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं, अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9321901849, 9321901851 और 9321901852 पर संपर्क कर सकते हैं।

IRCTC Divya Dakshin Darshan Tour : दक्षिण भारत को खूबसूरत मंदिरों वाला क्षेत्र कहा जाये तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी, यहाँ एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व वाले मंदिर हैं जिन्हें देखने दुनियाभर से पर्यटक पहुँचते हैं। यदि आप भी इन मंदिरों के दर्शन करना चाहते हैं तो IRCTC ने एक अच्छा टूर प्लान बनाया है।

23 जून को वड़ोदरा से जाएगी स्पेशल ट्रेन 

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन IRCTC ने एक शानदार टूर एनाउंस किया है, इस टूर का नाम “दिव्य दक्षिण दर्शन यात्रा” है , पर्यटकों को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन साबरमती रेलवे स्टेशन से 23 जून 2023 को लेकर जाएगी। पूरा टूर 7 रात 8 दिन है।

ये रहेंगे बोर्डिंग और डी बोर्डिंग स्टेशन 

IRCTC ने भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के लिए साबरमती, नडियाड, आनंद, वड़ोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण, पुणे और सोलापुर को बोर्डिंग और डी बोर्डिंग स्टेशन बनाया गया है, इस टूर में शामिल होने वाले यात्री इन स्टेशनों से अपनी यात्रा  शुरू कर सकते हैं और इन्हीं स्टेशनों पर समाप्त कर सकते हैं।

ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा मुफ्त 

इस टूर के लिए यात्रियों को दो स्लीपर और 3 AC क्लास में यात्रा करने की सुविधा होगी, स्लीपर क्लास के लिए 15,900/- रुपये प्रति व्यक्ति किराया निर्धारित किया गया है वहीं 3 AC क्लास के लिए 27,500/- रुपये प्रति व्यक्ति किराया निर्धरिय किया गया है। यात्रियों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की चिंता नहीं करना वो इसी किराये में शामिल है।

ये डेस्टिनेशन होंगे कवर 

इस टूर में पर्यटकों को तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै और कन्याकुमारी के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के दर्शनों का लाभ मिलेगा। यदि आप दिव्य दक्षिण दर्शन यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं तो जल्दी से अपनी सीट रिजर्व करा लीजिये। इस टूर में LTC की पात्रता रखने वाले कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं, अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9321901849, 9321901851 और 9321901852 पर संपर्क कर सकते हैं।