नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। यदि आपने दक्षिण भारत नहीं घूमा है तो IRCTC आपके लिए शानदार स्पेशल टूर पैकेज (IRCTC Special Tour Package) प्लान लेकर आया है। इसमें आप दक्षिण भारत के मंदिरों के दर्शन कर पाएंगे और दक्षिण भारत के खूबसूरत प्राकृतिक स्थलों की सैर भी कर पाएंगे।
IRCTC ने Southern Divine Temple Tour Package नाम से एक टूर पैकेज बनाया है जो 6 दिन और 5 रात का है। इसका किराया 32350/- रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है, इसमें और भी ऑप्शन हैं। इस टूर में IRCTC विशाखापत्तनम, मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम की सैर कराएगा।
ये भी पढ़ें – Video : महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia
IRCTC (IRCTC News) का ये स्पेशल हवाई टूर विशाखापत्तनम से 12 अगस्त को शुरू होगा और 17 अगस्त को वापस विशाखापत्तनम पर ख़त्म होगा। यदि आप भी दक्षिण भारत घूमने के शौक़ीन हैं तो IRCTC के इस नए स्पेशल टूर पैकेज (IRCTC new tour package)का लाभ उठाइये, IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या ट्विटर एकाउंट पर टूर की पूरी डिटेल उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें – मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 25 से 29 जुलाई तक, अधिसूचना जारी
Southern Divine Temple tour is your ultimate spiritual call. Explore Madurai,Trivandrum,Vishakhapatnam & more with IRCTC Air tour package starts at ₹32350/- pp* for 6D/5N. For details, visit https://t.co/LcnieD9kQR @AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 21, 2022